Bollywood NewsAbtak

नोरा ने ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ से परिणीति को किया रिप्लेस

पिछले कुछ सालों में नोरा के जबरदस्त डांस के बाद उन्हें स्ट्रीट डांसर 3डी में एक्ट‍िंग करते देखा जाएगा. इस बीच यह भी खबर है कि नोरा ने एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा को अजय देवगन स्टारर भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया से रिप्लेस कर दिया है.

मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक अभिषेक दुधैया के निर्देशन में बन रही फिल्म भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया में परिणीति चोपड़ा को हटाकर नोरा फतेही को ले लिया गया है. इस फिल्म में पहले परिणीति चोपड़ा एक स्पाई का रोल निभाने वाली थीं लेकिन बिजी शेड्यूल के कारण उन्होंने फिल्म में काम करने से मना कर दिया.

बता दें अजय देवगन स्टारर भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया एक वॉर ड्रामा है. यह फिल्म 1971 के इंडो-पाक वॉर बैकड्रॉप पर बन रही है. फिल्म में अजय देवगन स्क्वॉड्रन लीडर विजय कार्न‍िक जो कि भुज एयरबेस के इन-चार्ज हैं, का किरदार प्ले कर रहे हैं. उनके अलावा फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा एक सोशल वर्कर, संजय दत्त एक स्थानीय व्यक्त‍ि, राणा दग्गुबती लेफ्ट‍िनेंट कर्नल और एमी विर्क एक पायलट के रोल में हैं.

Exit mobile version