बंगाल की बेहद खूबसूरत बंगाली एक्ट्रेस नुसरत जहां सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है. इस वीडियो में नुसरत जहां को देख किसी का भी दिल खुश हो जाएगा. इस वीडियो को खुद सांसद नुसरत जहां ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है.
नुसरत जहां गरीबों और सेक्स वर्कर्स को कंबल बांटती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस के साथ उनके पति निखिल जैन भी दिखाई दे रहे हैं.
वीडियो को पोस्ट करते हुए नुसरत जहां ने लिखा, “हर त्योहार अपने साथ खुशियां लेकर आता है. सभी को अपने प्यार से बांधे रखें. वंचितों से लेकर सेक्स वर्कर्स तक के लिए, हर कोई इस खुशी का पात्र है. दयालुता मुफ्त है, इसलिए इसे हर जगह फैलाएं.”
बता दें, नुसरत जहां 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के टिकट से चुनाव लड़ा. बंगाल की बशीरहाट सीट से चुनाव लड़ने वाली नुसरत जहां ने करीब 3.5 लाख वोटों से जीत दर्ज की थी.