Celebrities

जिस शख्स के संग सामंथा के अफेयर की चर्चा, तिरुपति बालाजी पहुंच अभिनेत्री ने उसी के साथ लिया आशीर्वाद

South Actress Samantha love with Director Raj Nidimoru, Spotted in Tirupati Balaji Mandir

फिल्मी गलियारों में सितारों के रिश्तों की अफवाहें तेजी से उड़ती हैं, और यही हाल इन दिनों अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु के साथ हो रहा है। सोशल मीडिया पर उनके और लोकप्रिय निर्देशक राज निदिमोरु के रिश्ते को लेकर अटकलें फिर से तेज हो गई हैं। दोनों को हाल ही में तिरुपति मंदिर में साथ देखा गया, जिसके बाद एक बार फिर उनके अफेयर की खबरें लाइमलाइट में हैं।

सामंथा और राज पहले भी एक स्पोर्ट्स इवेंट और एक पार्टी में साथ नजर आ चुके हैं। अब मंदिर दर्शन के दौरान दोनों की एक साथ मौजूदगी ने इन चर्चाओं को और हवा दे दी है। वायरल क्लिप में देखा जा सकता है कि दोनों मंदिर की ओर जाते हुए नजर आ रहे हैं, हालांकि वे कैमरों से दूरी बनाते दिखे और एक फ्रेम में पोज देने से भी बचते रहे।

तिरुपति मंदिर दर्शन के दौरान सामंथा पीच कलर के सलवार-सूट में नजर आईं, जबकि राज ब्लू शर्ट और सफेद लुंगी में दिखे। दोनों की यह झलक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और यूजर्स के रिएक्शन्स भी लगातार सामने आ रहे हैं। किसी ने लिखा, “लगता है अफवाहें सच हैं,” तो किसी ने कहा, “दूसरी शादी तय है।” हालांकि, अब तक न तो सामंथा और न ही राज ने इन अफवाहों पर कोई आधिकारिक बयान दिया है।

राज निदिमोरु देश के जाने-माने फिल्मकारों में गिने जाते हैं। वह डीके के साथ मिलकर कई हिट वेब सीरीज बना चुके हैं, जिनमें द फैमिली मैन (मनोज बाजपेयी), फर्जी (शाहिद कपूर), और सिटाडेल हनी बनी (वरुण धवन और सामंथा) शामिल हैं। वहीं, सामंथा की बात करें तो उन्होंने 2017 में अभिनेता नागा चैतन्य से शादी की थी। लेकिन यह रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चला और दोनों 2021 में अलग हो गए। अब नागा चैतन्य की जिंदगी में एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला हैं, जिनसे उन्होंने पिछले साल शादी कर ली है। फिलहाल, सामंथा और राज की साथ में मौजूदगी को लेकर अफवाहें जोरों पर हैं, लेकिन सच क्या है, यह तो वक्त ही बताएगा।

Exit mobile version