Bollywood NewsAbtak

Oscar Award 2020: जारी हुई नॉमिनेशंस की लिस्ट, भारतीय फिल्मों को नहीं मिली जगह

ऑस्कर अवार्ड 2020 के लिए नॉमिनेशंस की लिस्ट जारी हो चुकी है. इस बार की फिल्मो में ‘वंस अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड’, ‘जोकर’ और ‘ द आइरिशमैन’ छाई हुई हैं.

तीनों फिल्मों को अलग-अलग कैटरेगरीज मे नॉमिनेशन मिले हैं. जोकर को बेस्ट फिल्म समेत 9 कैटेगरीज में नॉमिनेशन मिला है. वंस अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड को 10 कैटेगरीज में नॉमिनेट किया है. वहीं द आइरिशमैन को 10 नामांकन मिले हैं.

2019 में दुनियाभर में कमाई का रिकॉर्ड तोड़ने वाली एवेंजर्स एंडगेम को विजुअल इफेक्ट्स कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है. इसके साथ ही अगर अभिनय की बात की जाए तो एंटेनियो बैंड्रास, लियोनार्डो डि कैप्रियो और जोकिन फीनिक्स बेस्ट एक्टर कैटेगरी और टॉम हैंक्स, एंथनी होपकिंग, अल पचीनो, जो पेस्की और ब्रेट पिट सपोर्टिंग एक्टर कैटेगरी में नॉमिनेट हुए हैं.

बता दें कि भारतीय फिल्मों की बात करें तो इस बार इंटनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में जोया अख्तर की ‘गली बॉय’ को भेजा गया था, लेकिन यह फिल्म नॉमिनेशन की लिस्ट से भी बाहर हो गई है.

Exit mobile version