अजय देवगन की ‘दृश्यम2’ अभी देशभर में छाई हुई है। रिलीज के बाद बाॅक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है। लोगों को फिल्म बहुत पसंद आ रही है। बता दें कि अजय देवगन अब साउथ की एक और रीमेक ‘भोला’ को कंप्लीट करने में जुटे हैं। मंगलवार को फिल्म का टीजर भी आ गया है। इस फिल्म में अजय देवगन शिव भक्त इंसान के रोल में दिखेंगे, वहीं तब्बू पुलिस अफसर के किरदार में दिखेंगी। तब्बू भोला की सहायता से गुंडों का खात्मा करेंगी।
फिल्म ‘‘भोला’ के बारे में खबर है कि इसकी ज्यादातर शूटिंग मुंबई और हैदराबाद में हुई है। अब अगला शेड्युल बनारस में होने जा रहा है। वहां चार से पांच दिनों तक शूटिंग होगी। अजय देवगन इसमें हैं। उनके किरदार का नाम भोला है। माथे पर लगातार भभूत लगाए रहते हैं। बनारस शेड्युल में वैसे तो एक सॉन्ग सीक्वेंस शूट होना है, पर कुछेक शॉट वहां के शिव मंदिरों में भी शूट किए जाएंगे। उसमें बतौर भोला अजय देवगन के शॉट होंगे। बनारस में जो सॉन्ग सीक्वेंस फिल्माया जाना है, उसमें रश्मिका मंदाना होगी। रश्मिका के होने पर हालांकि आधिकारिक बयान आने बाकी हैं।
अजय देवगन का किरदार सजायाफ्ता कैदी का है। जेल के सीक्वेंस मुंबई में शूट किए गए, वहीं कुछ सीन हैदराबाद के घने जंगलों में भी शूट हुई है।
फिल्मी सूत्रों के अनुसार ‘एक्शन से जुड़े इमेजेज को कैप्चर करने के लिए हाई स्पीड वाले बोल्ट कैमरे यूज हुए। उन कैमरों पर रोजाना तीन से चार लाख रुपए खर्च होते हैं। उनके अलावा रशियन आर्म्स वाले उपकरण भी इस्तेमाल किए गए। वह एक तरह से जिमी जिप वाले कैमरे के एडवांस्ड वर्जन होते हैं। उनके रेंट भी दो से ढाई लाख रुपए रोजाना होते हैं। ये सब रेगुलर यूज वाले कैमरों के अलावा सेट पर थे। इनके इस्तेमाल हाई लेवेल एक्शन सीक्वेंसेज को कैप्चर करने के लिए किए गए।
भोला में तब्बू एक बार फिर अजय देवगन के साथ अहम भूमिका में हैं। दृश्यम2 में तो तब्बू आईजी मीरा के रेाल में थीं, जिसे अजय देवगन यानी विजय सलगांवकर से बदला लेना था। यहां भोला में तब्बू के किरदार को शहर के खतरनाक गुंडों का सफाया करने में अजय देवगन के किरदार भोला की मदद लेनी पड़ती है। इसकी कहानी यूपी में सेट है। शिव भक्त अजय देवगन ने इसमें त्रिशूल फाइट की है। एक अहम सीक्वेंस शिवजी के ऊंची मूर्ति के बैकड्रॉप में है।