Jara Hatke Television

‘टीआरपी मामा’ ने लाॅकडाउन में टाइमपास का बताया अनोखा तरीका

Paritosh Tripathi

टीवी रियलिटी शो “सुपर डांसर” के मशहूर टीआरपी मामा (TRP Mama) परितोष त्रिपाठी लाॅकडाउन (Lockdown) में अपने अंदाज में घर में सेल्फ आइसोलेशन में रह रहे हैं। कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर से पूरी दुनिया में खौफ में है। अपने देश के भी लगभग राज्यों में लाॅकडाउन हो चुका है।

कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण पूरी दुनिया में मरने वालों की संख्या लगातार बढती जा रही है। सोमवार दोपहर तक पूरे विश्व में साढे तीन लाख लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। अब तक 15298 लोगों को कोरोना निकल चुका है। भारत में भी अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है। इस भयावहता को देखते हुए ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पूरे देश में लाॅकडाउन (Lockdown) की घोषणा की है। लोगों से अपने घरों में रहने की अपील की है। हालांकि पीएम मोदी की इस अपील को भी लोग नहीं मान रहे हैं और बिना काम के भी घरों से निकलकर बाहर घूम रहे हैं।

इस बीच, एक्टर कॉमेडियन व एंकर परितोष त्रिपाठी (Paritosh Tripathi) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में चकदे इंडिया (Chak De India) के एक सीन को लेकर बड़ा ही लाजवाब मिमिक्री की है। वीडियो में उन्होंने दो लाइन के बारे में कहा कि 70 मिनट है तुम्हारे पास को शाहरुख खान ने किस अंदाज में बोला था और यही डायलाॅग अगर पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) जी को बोलना होता तो वे कैसे बोलते। परितोष त्रिपाठी ने पंकज त्रिपाठी की आवाज को हूबहू मिल दिया है, जिसे उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। पंकज त्रिपाठी के साथ साथ उन्होंने पीयूष मिश्रा (Piyush Mishra) की आवाज में भी डायलाॅग बोला है। वीडियो के लास्ट में उन्होंने लोगों से कहा कि ऐसे ही टाइम पास करते रहो आपलोग भी।

संकट की इस घड़ी में लोगों को बाॅलीवुड व टीवी स्टार्स से सीख लेनी चाहिए। हर कोई पिछले कई दिनों से अपने घर में रहकर खुद को आइसोलेट कर रहे हैं। इस महामारी से बचने का एक ही उपाय है कि सोशल डिस्टेंस मैंटेन करें।

Exit mobile version