कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रभाव को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने राष्ट्र को संबोधित किया है। आज सुबह 10 बजे राष्ट्र को संबोधित करते हुए लॉकडाउन (Lockdown) 3 मई तक बढ़ा दिया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आप लोगों ने कष्ट सहकर भी अपने देश को बचाया है। हमारे भारतवर्ष को बचाया है।मैं जानता हूं, आपको कितनी दिक्कते आई हैं। किसी को खाने की परेशानी, किसी को आने-जाने की परेशानी, कोई घर-परिवार से दूर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि आपने त्याग सहकर देश को कोरोना से बचाया है। देश में 3 मई तक लॉकडाउन बढाने का निर्णय किया है। यानि 3 मई तक हम सभी को, हर देशवासी को लॉकडाउन में ही रहना होगा। इससे पहले पीएम मोदी ने सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान लॉकडाउन बढ़ाने पर सहमति जताई थी।
#कोरोना से लड़ने को #मोदी के 7 मंत्र😎
1. घर के बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें, ताकि वे कोरोना वायरस के चपेट में ना आएं।
2. लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। घर में बने फेस कवर व मास्क का जरूर उपयोग करें।
3. इम्युनिटी बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय की गाइडलाइन का पालन करें।
4. आरोग्य सेतु ऐप जरूर डाउनलोड करें और दूसरों को भी डाउनलोड कराएं।
5. जितना हो सके गरीब परिवारों की मदद करें।
6. उद्योगों में अपने साथ काम करने वाले लोगों को नौकरी से ना निकालें। उनके प्रति संवेदनाएं रखें।
7. डॉक्टर, नर्स, मेडिकल कर्मी, पुलिस, सफाई कर्मी का सम्मान करें.