Celeb Fashion Celebrities

बी-टाउन में चला वर्चुअल पार्टी का सिलसिला

लॉकडाउन ने सभी को डिजिटल इंडिया से जोड़ दिया है। ऐसे में जो घरों में बंद हैं वो भी डिजिटल दुनिया से जुड़ कर सभी से कनेक्ट हैं। दरअसल ज्यादातर बॉलिवुड स्टार्स सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स से जुड़े हुए हैं और लगातार अपने वीडियो और फोटोज के जरिए अपनी ऐक्टिविटीज को शेयर कर रहे हैं।

हाल ही में ऐक्ट्रेस इलियाना डी क्रूज अपने गर्ल गैंग के साथ वर्चुअल डेट पर गई थीं। इलियाना ने एक वीडियो कॉल का स्क्रीनशॉट शेयर किया है इलियाना ने टेबल पर रखे एक वाइन ग्लास का फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘अपनी सहेलियों के साथ डेट नाइट के लिए तैयार हूं।’ वही इससे पहले स्वरा भास्कर ने भी वर्चुअल जन्मदिन पार्टी मनाई थी।

इलियाना पिछली बार अनीज बज्मी की कॉमिडी फिल्म ‘पागलपंती’ में दिखाई दी थीं। अब वह अपनी आने वाली फिल्म ‘द बिग बुल’ में अभिषेक बच्चन के साथ दिखाई देंगी। बताया जा रहा है कि यह फिल्म मशहूर शेयर घोटाला करने वाले हर्षद मेहता की जिंदगी पर बनी है। माना जा रहा है कि यह फिल्म सितबंर 2020 में रिलीज होगी।

Exit mobile version