Bhojpuri First Look & Poster

‘लईकी के देखनी ह रील प’ की ग्रैंड सक्सेस के बाद पूनम दूबे और गोलू राज फिर मचाएंगे धमाल

Poonam Dubey and Golu Raj-Filmynism

भोजपुरी सिनेमा की स्टनिंग अदाकारा पूनम दूबे और गोलू राज का गाना ‘लईकी के देखनी ह रील प’ इन दिनों सबकी जुबान पर है। दोनों की जोड़ी को उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। इस गाने के सक्सेस के बाद अब एक और धमाका करने वाले हैं। इसी के लिए इन दिनों अपने नए गाने की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसकी तसवीरें सोशल मीडिया में खूब वायरल होने लगी है।

खबर है कि इस गाने का स्वैग पिछले गाने से भी ज्यादा होने वाला है। इस बार पूनम और गोलू को मशहूर निर्देशक रवि पंडित डायरेक्ट कर रहे हैं। तस्वीरों के वायरल होने के बाद पूनम दुबे ने बताया कि आज से हमारे नए गाने की शूटिंग शुरू हुई है। यह गाना भी बेहद खास होने वाला है। हालांकि हम अभी अपने गाने का टाइटल रिवील नहीं कर रहे हैं। गाने की शूटिंग के बाद इसकी घोषणा होगी। तब तक हम ये बताना चाहते हैं कि यह गाना बेहद मजेदार है और आपके दिलों को छू लेगा।

एक बातचीत में रवि पंडित ने कहा कि गोलू बेहद प्रतिभाशाली कलाकार हैं। पूनम दुबे इंडस्ट्री की प्रभावशाली अदाकारा हैं। दोनों की केमेस्ट्री हमने पिछले गाने में देखी थी। अब उनको निर्देशित करना बेहद अच्छा लग रहा है। हम एक बेहतरीन गाने पर काम कर रहे हैं। उम्मीद है आपको जरूर पसंद आएगी। हम आप सबों से अपील भी करेंगे कि आप हमारे गाने को सुने और प्यार दें।

Exit mobile version