दिल्ली की 20 वर्षीया मॉडल प्रियंका राव जल्द ही ‘हैश टैग फिल्म्स’ की एक वेब सीरीज में दिखने वाली हैं. ऊबर, जियोनी सहित कई कमर्शियल शूट में दिख चुकीं खूबसूरत गर्ल प्रियंका कुछ टीवी शोज में भी अपने टैलेंट का जलवा दिखा चुकी हैं.

प्रियंका को छोटे पर्दे के साथ-साथ सिल्वर स्क्रीन से भी अच्छे ऑफर्स का इंतज़ार है. #Filmynism की तरफ से प्रियंका राव को उनके उज्ज्वल ‘फिल्मी भविष्य’ की शुभकामनाएं.

प्रियंका को छोटे पर्दे के साथ-साथ सिल्वर स्क्रीन से भी अच्छे ऑफर्स का इंतज़ार है. #Filmynism की तरफ से प्रियंका राव को उनके उज्ज्वल ‘फिल्मी भविष्य’ की शुभकामनाएं.