Stary Side

टीवीसी के साथ रैम्प पर भी जलवे दिखा रही हैं दिल्ली की प्रिया सैनी

ये हैं दिल्ली की टॉप मॉडल्स में से एक प्रिया सैनी. आईआईटी दिल्ली से पासआउट प्रिया मोटरबाइक डिज़ाइनर रही हैं. मॉडल/एक्ट्रेस व ब्रिलिएंट एंकर प्रिया सोशल मीडिया पर भी हमेशा एक्टिव रहती हैं.

दर्ज़नों टीवी कमर्शियल में दिख चुकीं प्रिया बड़े-बड़े रैंप शो में अपने जलवे दिखाकर लोगों का दिल जीत चुकी हैं. आपको बता दें, दूरदर्शन सहित कई चैनल में टाइम-टू-टाइम स्पेशल शो की एंकरिंग भी करती रहती हैं. #प्रिया जल्द ही कुछ टीवी शोज़ में दिखने वाली हैं. #Filmynism की तरफ से ‘ब्यूटीफुल गर्ल’ प्रिया सैनी को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं.

Exit mobile version