Bhojpuri

रानी चटर्जी का ब्लैक ट्रांसफॉर्मेशन, उड़ा सकता है आपके होश

भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे मशहूर एक्ट्रेस रानी चटर्जी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अब उन्होंने अपनी नई तस्वीरें शेयर की हैं, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। उनकी इन तस्वीरों को बहुत पसंद किया जा रहा है।

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की रानी चटर्जी का ट्रांसफॉर्मेशन इन दिनों देखते ही बन रहा है। रानी ने इन तस्वीरों इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इसमें वह ब्लैक आउटफिट में नजर आ रही हैं।

उन्होंने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ब्लैक कैट। वहीं, उन्होंने एक और तस्वीर के कैप्शन में लिखा, ”मुझे ब्लैक कलर बहुत पसंद है क्योंकि इसमें किसी भी तरह की कोई मिलावट नहीं हो सकती है।”

हाल ही में रानी ने फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी के एक शो में भाग लिया था, लेकिन वह ज्यादा वक्त यहां बिता नहीं पाईं और पहले ही एपिसोड में वह शो से बाहर हो गईं थी। रानी चटर्जी ने भोजपुरी फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत मनोज तिवारी के साथ 2003 में की थी।

वर्क फ्रंट की बात करें तो रानी की अगली फिल्म का नाम लेडी सिंघम है। यह एक एक्शन-ड्रामा फिल्म में होगी। बॉलीवुड एक्टर शक्ति कपूर भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। इसमें वह खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे। हालांकि, मेकर्स ने अभी तक इस फिल्म की रिलीड डेट की घोषणा नहीं की है। इसमें रानी चटर्जी एक अलग ही अंदाज में नजर आएंगी।

Exit mobile version