Bhojpuri New Album & Songs

गणतंत्र दिवस पर रतन राहा की फिल्म ‘बनारसी पहलवान’ यूट्यूब पर होगी रिलीज

Banarsi Pahalwan-Bhojpuri Film-Filmynism

इंडिपेंडेंट डे पर कल 26 जनवरी को एएससी डिजिटल चैनल से निर्देशक रतन राहा की फिल्म बनारसी पहलवान का वल्र्ड प्रीमियर होने जा रहा है। रतन राहा ने बताया कि फिल्म बनारसी पहलवान देसी दंगल पर आधारित बेजोड़ स्टोरी लाइन वाली फिल्म है। उन्होंने कहा कि साल 2022 के गणतंत्र दिवस पर दर्शकों को एक तोहफा देना चाहते हैं, इसलिए यह फिल्म हम रिलीज कर रहे हैं।

रतन राहा ने बताया कि वैसे भी देश में कोरोना की वजह से सब कुछ बंद है। उम्मीद है कि आप हमारी फिल्म देखेंगे और अपनी राय देंगे। फिल्म फुल फ्लेज मनोरंजन वाला है। आप मिस न करिएगा। उन्होंने बताया कि फिल्म बनारसी पहलवान में संजय मलिक, सुनील, छोटू, निशा दुबे, गिरीश शर्मा, सन्नी सिंह, सुरेश राजभर, बालेश्वर सिंह, अयाज खान, सी पी भट्ट, रानी, नंदनी दुबे, अन्नू ओझा, सीमा सिंह मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म के निर्माता संजय यादव और अशोक गोस्वामी हैं। कथा बेचन प्रसाद, पटकथा अनिल विश्वकर्मा, संगीत प्रदीप रंजन, पिंटू प्रीतम और गीत मुन्ना दुबे व बेचने प्रसाद का है।

Exit mobile version