Bhojpuri

संसद में उठाया जाएगा भोजपुरी गानों की अश्लीलता का मुद्दा

स्‍थानीय बीजेपी सांसद और एक्टर रवि किशन (Ravi Kishan) ने सोमवार को कहा कि वह भोजपुरी गानों में अश्‍लीलता का मामला संसद में उठाएंगे. एक संवाददाता सम्‍मेलन को संबोधित करते हुए रवि किशन ने कहा, ‘मैं संसद में भोजपुरी गीतों में अश्‍लीलता का मामला उठाऊंगा.’

दरअसल कुछ दिन पहले रवि किशन गोरखपुर स्थित रामगढ़ताल के नौका विहार में शूटिंग की, और खुद बोट चलाकर पूरे ताल की देख देख एवं साफ सफाई का औचक निरीक्षण भी किया. सांसद ने ताल में पाई गई कमियों और साफ़ सफाई की तत्काल व्यवस्था करवाने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिया.

रवि किशन ने कहा कि, ‘गोरखपुर फिल्म शूटिंग का केंद्र बनेगा. गोरखपुर क्षेत्रीय सिनेमा विशेष रूप से भोजपुरी सिनेमा के लिए एक शूटिंग केंद्र बन जाएगा.’ उन्‍होंने कहा कि 500 एपिसोड वाली वेब सीरीज के 60 एपिसोड की शूटिंग गोरखपुर में की जाएगी. भोजपुरी और हिंदी सिनेमा के एक्टर और सांसद रवि किशन ही इस सीरीज को होस्ट करेंगे. उन्‍होंने बताया कि गोरखपुर शहर में शूट की गई वेब सीरीज के एपिसोड में पूर्वांचल के कलाकार होंगे.

Exit mobile version