फिल्म ‘सीरियस मैन’ में अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म का टीजर आउट हो गया है। इस फिल्म की कहानी मनु जोसफ की इसी नाम से लिखी गई किताब पर आधारित है। अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इंस्टाग्राम पर ‘सीरियस मैन’ का टीजर शेयर कर लिखा-‘सीरियसली बता रहा हूं ‘सीरियस मैन’ का प्रीमियर 2 अक्टूबर 2020 को नेटफ्लिक्स पर होगा।’
फिल्म एंड ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर लिखा-‘रिलीज डेट की घोषणा की है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी और निर्देशक सुधीर मिश्रा पहली बार साथ काम करेंगे। ‘सीरियस मैन’ का प्रीमियर नेटफ्लिक्स पर 2 अक्टूबर 2020 को होगा। यह फिल्म मनु जोसेफ के उपन्यास पर आधारित है।’
सीरियस मैन का निर्देशन सुधीर मिश्रा ने किया है। यह पहली बार है जब नवाज और सुधीर साथ काम कर रहे हैं। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ अक्षत दास, श्वेता बसु प्रसाद और नासर मुख्य भूमिकाओं में हैं। ‘सीरियस मैन’ एक इमोशनल ड्रामा फिल्म है।
हाल ही में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ‘रात अकेली है’ रिलीज हुई थी। इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था। सस्पेंस और थ्रिलर से भरी इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आए थे। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अलावा राधिका आप्टे श्वेता त्रिपाठी, तिग्मांशु धूलिया, इला अरुण, शिवानी रघुवंशी, आदित्य श्रीवास्तव भी अहम भूमिका में थे।