मनोज बाजपेयी जिन्होंने सुशांत की मौत के बाद सबसे पहले यह कहा था कि वह आत्महत्या नहीं कर सकते हैं। बाजपेयी ने तब कहा था कि यदि यह सूइसाइड है भी तो इस मामले की जांच होनी चाहिए। वही मनोज बाजपेयी ने एक बार फिर कंगना मामले पर दो टूक जवाब दिया है।
हाल ही ‘इंडिया टुडे’ से बातचीत में मनोज बाजपेयी ने कहा, ‘यह बहुत ही अनफेयर है। किसी भी चीज को जेनरलाइज करना गलत है। मुझे पता नहीं क्यों इन सब के पीछे किसी का निहित स्वार्थ लगता है। मैं सच में कहूं तो मैं इंडस्ट्री को डिफेंड नहीं कर रहा हूं। यहां बुरे लोग हैं तो यहां अच्छे लोग भी हैं।’
मनोज कहते हैं, ‘जब इस तरह से बात हो रही है तो मुझे लगता है कि इसमें किसी का स्वार्थ है। इसमें बहुत कारण छुपा हुआ कि इस तरह के राग अलापे जा रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने कहा है कि ये मैं आज हर किसी से कहना चाहता हूं कि ये जो दिखाया जा रहा है, बात सिर्फ वो नहीं है। ये किसी मकसद के तहत किया जा रहा है। ये मकसद आपको ढूंढ़ना पड़ेगा।’
बता दें कि मनोज बाजपेयी इन दिनों अपने रैप सॉन्ग ‘बम्बई में का बा’ के लिए भी खासे चर्चित हैं। उनके इस भोजपुरी रैप सॉन्ग को खूब पसंद किया जा रहा है। इस गाने को डॉ. सागर ने लिखा है जबकि आवाज मनोज बाजपेयी ने दी है। सॉन्ग के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा हैं।