Bollywood NewsAbtak

रिंकू शर्मा हत्याकांड: कंगना रनौत ने केजरीवाल से कहा-उम्मीद है आप रिंकू की फैमिली का सपोर्ट करेंगे

Kangana Ranaut on Rinku Murder case with Arvind Kejriwal-Filmynism

बाॅलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अब हर मुद्दे पर अपनी बेबाक राय रखती हैं, इस कारण वे अक्सर अपने विरोधियों के निशाने पर भी आ जाती हैं। रिंकू शर्मा हत्याकांड (Rinku Sharma Murdercase) को लेकर चारों तरफ हो रहे बवाल के बीच कंगना ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर निशाना साधा है। दरअसल, कंगना ने केजरीवाल के एक छह साल पुराने पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए लिखा है डियर अरविंद केजरीवाल जी। मुझे उम्मीद है कि आप रिंकू शर्मा के परिवार से मिलकर उनका भी समर्थन करेंगे।

बता दें कि रिंकू शर्मा (Rinku Sharma) की हत्या को लेकर देशभर में इस मसले पर बवाल मचा है। आमलोग तो इस मामले पर हंगामा कर रही रहे हैं, अब सेलिब्रिटीज भी आगे आ गए हैं। अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की 6 साल पुरानी उस सोशल मीडिया पोस्ट री-पोस्ट की है, जो उन्होंने मोहम्मद अखलाक के परिवार से मिलने जाते समय की थी। 2015 में नोएडा के दादरी में अपने घर में गौमांस रखने के आरोप में भीड़ ने पीट-पीटकर 52 साल के अखलाक की हत्या कर दी थी।

कंगना रनौत (Actress Kangana Ranaut) ने अपने पोस्ट में लिखा है, डियर अरविंद केजरीवाल जी। मुझे उम्मीद है कि आप रिंकू शर्मा के परिवार से मिलकर उनका भी समर्थन करेंगे। आप राजनेता हैं। उम्मीद करती हूं कि आप राज्यनेता भी बनेंगे। वहीं, रिंकू शर्मा की हत्या करने वालों के बारे में लिखा था कि लोगों ने उसके घर पर हमला बोल दिया। उसे निहत्था पकड़ा और लकड़बग्घों के ग्रुप ने एक साथ उस पर हमला कर दिया और उसकी पीठ में चुरा घोंप दिया। यह एक हिंदू की शक्ति है। रिंकू महान हिंदू है, जो इस सभ्यता के लिए शहीद हो गया। इस घटना के बाद से लोगों के लगातार कमेंट आ रहे हैं।

Exit mobile version