बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में ‘कॉन्सेप्ट ऑफ इंडिया’को लेकर एक बयान दिया था, जिसे लेकर अब बवाल मच गया है। सैफ ने अपने एक बयान में तान्हाजी के बारे में बात करते हुए कहा था, फिल्म में जो दिखाया गया है, वो इतिहास नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने कहा था, ‘मुझे नहीं लगता कि ब्रिटिश से पहले इंडिया की कोई अवधारणा था । सैफ के इस बयान के बाद उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।
सैफ के इस बयान पर बॉलीवुड कंगना रनौत की प्रतिक्रिया सामने आई है। कंगना ने सैफ के इस बयान की पर आलोचना की है और उनके बयान को गलत बताया है। वहीं सैफ अली खान से कंगना से सवाल किया है कि ब्रिटिश से पहले इंडिया की कोई नहीं अवधारणा था तो फिर महाभारत क्या था?
आपकी जानकारी के लिए बाता दें कि कंगना इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म पंगा के प्रमोशन को लेकर काफी बिजी हैं। इस फिल्म में वह कबड्डी प्लेयर और मां की भूमिका निभाने वाली हैं। फिल्म प्रमोशन के दौरान जब कंगना से सैफ अली खान के बयान के बारें में सवाल किया गया उन्होंने कहा, ‘अगर सैफ के मुताबिक कोई ‘भारत’ था ही नहीं तो ‘महाभारत’ क्या था? और वेद व्यास ने क्या लिखा था?’
बता दें कि कंगना की फिल्म पंगा की बात करें तो इस फिल्म को अश्विनी अय्यर तिवारी के डायरेक्ट कर रही हैं। इस फिल्म में कंगना के साथ रिचा चड्ढा, जस्सी गिल और नीना गुप्ता मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 24 जनवरी को रिलीज होगी।