Bollywood NewsAbtak

गोवा में Selfie ले रहे फैन से सलमान खान ने की बदसलूकी

सलमान खान ने एक बार फिर अपने फैन पर गुस्सा निकाला है। मंगलवार को वे फिल्म ‘राधे’ के शूटिंग के लिए गोवा पहुंचे। यहां सैकड़ों की संख्या में फैन्स एयरपोर्ट पर उन्हें देखने के लिए खड़े थे।

भास्कर डॉट कॉम पर छपी खबर के अनुसार। इस दौरान उनके एक फैन ने जब मोबाइल से उनका वीडियो बनाने की कोशिश की तो सलमान ने गुस्से में आकर उसका मोबाइल छीन लिया और एयरपोर्ट से बाहर निकल गए। अमर उजाला पर छपी खबर के अनुसार, वीडियो में सलमान एयरपोर्ट से बाहर निकलते दिख रहे हैं।

https://twitter.com/SAV_1i/status/1222085731927175168

इस दौरान सफेद शर्ट पहने एक फैन दूर से ही उनकी तस्वीर क्लिक करने लगता है । सलमान को ये देखकर गुस्सा आता है और वो उस फैन के हाथ से फोन खींच लेते हैं और अपने गार्ड के साथ आगे बढ़ जाते हैं ।

यह पहला मौका नहीं है जब सलमान ने किसी फैन का फोन छीना है। इससे पहले भी वे कई बार अपने फैंस पर गुस्स जाहिर कर चुके हैं। उनका फोन छीन चुके हैं और फेक भी चुके हैं। सलमान की इस हरकत के बाद उनकी सिक्योरिटी में पीछे चल रहे आदमी ने भी उस फैन को धक्का दे दिया था।

Exit mobile version