Bhojpuri Trending Videos

इंटरनेट पर मामला हुआ सेट, समीक्षा शर्मा व अमृता मिश्रा का गाना ‘जमाना इंटरनेट के बा’ वायरल

Samiksha Sharma-Filmynism

बॉलीवुड इंडस्ट्री हो या भोजपुरी, फिल्म के साथ साथ अल्बम की भी धूम मची है। भोजपुरी में पवन सिंह, अक्षरा सिंह, खेसारीलाल यादव के अलावा भी दर्जनों ऐसे सिंगर हैं, जिनके गाने आते ही वायरल हो जाते हैं। हाल ही में सिंगर समीक्षा शर्मा (Samiksha Sharma) का एक अल्बम आया है, जिसे फैंस ने हाथों हाथ लिया है। समीक्षा का अल्बम ‘जमाना इंटरनेट के बा’ (Jamana Internet Ka Ba) रिलीज होते ही लोगों की जुबान पर छा गया है।

भोजपुरी एलबम ‘जमाना इंटरनेट के बा’ (Jamana Internet Ka Ba) रिलीज होते ही खूब वायरल हो रहा है। इस गाने को सिंगर समीक्षा शर्मा (Samiksha Sharma) ने गया है, जिनके खूबसूरत आवाज को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। दरअसल, गाना ‘जमाना इंटरनेट के बा’ आज के जमाने में इंटरनेट और सोशल मीडिया से बदली लाइफ को लेकर है। इसके लिरिक्‍स बेहतरीन हैं, जिसमें कहा गया है कि कैसे लोग आज इंटरनेट से एक दूसरे के करीब आ जाते हैं। लोगों की सोशल लाइफ आज इंटरनेट पर आकर रह गई। यहां लोग जहां एक दूसरे से भवनात्‍मक तौर पर जुड़ते हैं, वहीं इसके दुष्‍परिणाम भी हैं।

समीक्षा शर्मा (Samiksha Sharma) के इस नए एलबम ‘जमाना इंटरनेट के बा’ (Jamana Internet Ka Ba) में अमृता मिश्रा (Amrita Mishra) लीड रोल में नजर आ रही हैं। कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी का है। स्वर समीक्षा शर्मा का है, गीत डॉ. रंजू सिन्हा और संगीत – श्याम जी श्याम का है। रिकॉर्डिंग व मिक्सिंग अविनाश सिंह ने किया है। प्रोडक्शन एग्जीक्यूटिव प्रमोद शिंदे और विकाश झा हैं। ईवेंट व्यवस्थापक बॉलीवुड फ़िल्म निर्देशक रतन राहा हैं।

#AMRITA_MISHRA | 1 Million + VIEWS #SUPER_HIT | Zamana Internet Ke Ba | जबर्दस्त सुपरहिट गाना | SMP🎬
Exit mobile version