नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के साथ मुंबई पुलिस ने शुक्रवार की सुबह 6.40 बजे ही रिया चक्रवर्ती के घर छापा मारा। वहां से रिया का लैपटॉप, मोबाइल, पेन ड्राइव साथ ले गए। रिया के अलावा सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा के घर भी छापेमारी की। इसके बाद एनसीबी ने सैमुअल मिरांडा और रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती को अपने साथ ले गई।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सैमुअल मिरांडा ने एनसीबी की पूछताछ में कबूला कि सुशांत सिंह राजपूत के लिए ड्रग्स खरीदा जा रहा था। हालांकि अभी यह पता नहीं चला है कि आखिर किसके कहने पर सुशांत के लिए ड्रग्स खरीदा जाता था।
सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक पर एनसीबी का शिकंजा कसता जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ड्रग पेडलर बासित का शोविक के घर आना जाना था। दो साल से दोनों एक दूसरे को जानते थे। बासित और शोविक की मुलाकात बांद्रा के एक फुटबॉल क्लब में हुई। यह वही जगह है जहां पर कैजान इब्राहिम फुटबॉल खेलने के लिए आता था। बासित ने फुटबॉल मैच में प्रेक्टिस के दौरान शोविक से दोस्ती की फिर ड्रग डीलिंग का काम शुरू कर दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा ने पुष्टि की कि शोविक और मिरांडा से एक साथ पूछताछ होगी। वहीं पहले से हिरासत में लिया गया ड्रग पेडलर बासित का मेडिकल टेस्ट कराया जाएगा। फिर उसे मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया जा सकता है।