बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) को मुंबई की एक अदालत ने रविवार को अभिनेता के घरेलू सहायक दीपेश सावंत को 9 सितंबर तक के लिए 3 दिन की हिरासत में लेने की मंजूरी दे दी है.
एनसीबी ने शनिवार को देर शाम दीपेश को गिरफ्तार किया गया था. ड्रग मामले में इनके तार जुड़े होने को लेकर पर्याप्त सबूत मिलने के बाद एनसीबी ने शोविक, मिरांडा और सावंत पर अपना शिंकजा कसा.
दरअसल मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि दीपेश सावंत को एनडीपीएस कानून की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है. उससे सुबह से पूछताछ हो रही थी. एनसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पहले कहा था कि सावंत की भूमिका मामले में एक ‘गवाह’ की है.
रविवार सुबह एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती को भी तलब किया. जांचकर्ताओं ने उनसे पूछताछ की और अब इनकी योजना इस मामले में गिरफ्तार सभी आरोपियों को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ करने की है.
एक अन्य आरोपी अब्दुल बासित परिहार के यह खुलासा करने के बाद कि शोविक उसके माध्यम से ड्रग्स की खरीदता था, उन्हें एनसीबी ने गिरफ्तार किया. एनडीपीएस कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती ने एनसीबी को रिया को समन भेजने का आदेश दिया है. इसके बाद एनसीबी अब रिया चक्रवर्ती से भी पूछताछ करेगी. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, रिया की शौविक और सैमुअल के बीच आमने-सामने बैठाकर पूछताछ होगी.