Interviews Videos

करीना कपूर की जैसी दिखने वाली शनाया सचदेव ने TikTok पर मचा रही धमाल

करीना कपूर को आज कौन नहीं जानता है। उनके एक्टिंग के आज हर कोई दिवाना है। करीना को बॉलीवुड में “बेबो” के नाम से का जानते है।

करीना कपूर की जब वी मेट तो आपको याद ही होगा उसमें करीना का गीत वाला कैरेक्टर इतना पॉपुलर हुआ कि, जिसे देखो वो करीना के स्टाइल में मै अपनी फेवरेट हूं डायलॉग बोलता हुआ नजर आता है।

आपको बता दें कि करीना का जब वी मेट वाला स्टाइल में एक लड़की का वीडियो काफ़ी तेजी से वायरल हो रहा है। वो लड़की और कोई नहीं बल्कि टिक टॉक पर करीना के नाम से फेमस होने वाली शनाया सचदेव हैं। जिसे देखने के बाद एक पल के लिए दोनों में फर्क करना भूल जाएंगे की यह असली करीना है या उसकी हमसकल

शनाया सचदेव ने जब वे मेट वाला किरदार हू बहु उतार दिया। शनाया का टिक टॉक पर कई वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह करीना के एक्टिंग करते हुए नजर आ रही है।

Tiktok की Kareena Kapoor ने Internet पर मचाया धमाल , Videos हो रहे हैं Viral | Boldsky
Exit mobile version