More Trending Videos

Shehnaaz Gill ने कश्मीर में ‘बुमरो बुमरो’ पर लगाया ठुमका, रैपर बादशाह ला रहे म्यूजिक वीडियो

Shehnaaz Gill dance with Badshaah-Filmynism

बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) फेम अभिनेत्री व पंजाबी सिंगर शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) इन दिनों कश्मीर की हंसी वादियों में सर्दी का आनंद ले रही हैं। दसअसल, वे वहां अपनी अपकमिंग म्यूजिक वीडियो की शूटिंग कर रही हैं। इस वीडियो रैपर बादशाह (Badshah) लेकर आने वाले हैं और शायद यही वजह है कि सोशल मीडिया पर इस गाने को लेकर अभी चर्चा शुरू हो गई है।

हुआ यूं कि शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने कश्मीर की वादियों से अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी। इन तस्वीरों में शहनाज गिल कश्मीर की कली बनकर सीधा-सीधा शर्मिला टैगोर को टक्कर देती दिख रही थी। अब शहनाज गिल ने कश्मीर (Kashmir) की वादियों से एक बेहद प्यारा वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में शहनाज गिल बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन (Hritikh Roshan) और अदाकारा प्रीति जिंटा (Priety Zinta) स्टारर फिल्म मिशन कश्मीर (Mission Kashmir) के सुपरहिट गाने बुमरो-बुमरो (Bumro Bumro) पर डांस करती दिख रही हैं।

वीडियो शेयर करती हुईं शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने लिखा है, जब कश्मीर में हो तब उनकी तरह कुछ ऐसा करो। धरती के स्वर्ग पर इस ऐतिहासिक गाने पर ये डांस मुझे करना ही पड़ा। कश्मीर इस वीडियो में शहनाज गिल ने अपने खूबसूरत डांस के साथ-साथ कश्मीर की हसीन वादियों का भी दीदार अपने चाहने वालों को करवाया है। जैसा कि आपको ता है मिशन कश्मीर में जब इस गाने को फिल्माया गया था तभी से इसका बहुत क्रेज था। उस समय जब भी कोई पार्टी होती थी, यह गाना बहुत बजता था। अब शहनाज गिल और बादशाह (Badshah) इसे नए रूप में ला रहे हैं, जो वाकई मजेदार होने वाला है।

Exit mobile version