बिग बॉस सीजन 13 में हर हफ्ते एक रोमांचक मोड़ देखने को मिल रहा है. एक तरफ जहां भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव शो से बाहर हो गये है. वहीं अब घर के अंदर का माहौल बिल्कुल बदला बदला नजर आ रहा है. एक दूसरे के कट्टर दुश्मन बने सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई को बिग बॉस ने इनकी दुश्मनी खत्म करने के लिए काफी रोमांटिक टास्क दिया है. आपको बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई एक टीवी शो “दिल से दिल तक” में एक साथ नजर आए थे. इस शो के प्रोमो को दर्शकों ने खूब पसंद किया था.प्रोमो देखकर दोनों की दुश्मनी का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है, क्योंकि यह प्रोमो बेहद ही रोमांटिक था.
पहले बिग बॉस ने सभी घरवालों को यह प्रोमो दिखाया. इसके बाद दोनों को यही प्रोमो फिर से करने का आदेश दिया. वही बिग बॉस के आदेश का पालन करते हुए रश्मि और सिद्धार्थ एक बार फिर रोमांस करते नजर आए. वहीं दूसरी ओर रश्मि और सिद्धार्थ की रोमांटिक केमिस्ट्री देखकर दर्शक काफी खुश हुए औरसोशल मीडया पर #sidra ट्रेंड करने लगा।आपको यह बता दे कि सिद्धार्थ और रश्मि की लड़ाई की शुरुआत कलर्स चैनल के शो “दिल से दिल तक” के सेट से हुई थी, जहां यह बताया गया है कि सिद्धार्थ और रश्मि एक दूसरे को डेट कर रहे थे, लेकिन बाद में दोनों की लड़ाइयां शुरू हो गई.
बिग बॉस के घर में सिद्धार्थ और रश्मि का रोमांस
