तमन्ना भाटिया ने तीन भाषाओं में 50 से ज्यादा फिल्में की हैं और ‘बाहुबली सीरीज’ में उनके अवंतिका के अवतार को काफी पसंद भी किया गया था. अब यह बात कन्फर्म हो गई है कि वे कंगना रनोट की हिट फिल्म ‘क्वीन’ के तेलुगु रीमेक में लीड रोल में नजर आएंगी. फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता डायरेक्टर जी. नीलकांता डायरेक्ट करेंगे. फिल्म की शूटिंग 25 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी. पूरी फिल्म विदेश में शूट होगी और अगले साल मिड में इसे रिलीज किया जायेगा. पहले खबर आ रही थी कि तमन्ना भाटिया को तेलुगु और तमिल दोनों ही वर्जन्स के लिए अप्रोच किया गया है, पर बात सिर्फ उन्हें तेलुगु वर्जन के लिए ही फाइनल किया गया. प्रोडक्शन हाउस के सूत्रों के मुताबिक तमन्ना को पहले दोनों ही वर्जन के लिए अप्रोच किया गया, जिससे दोनों को एक साथ बनाया जा सकता था. उन्होंने सिर्फ तेलुगु में काम करने को ही चुना. तमिल वर्जन को लेकर अभी तक कोई ठोस काम हुआ नहीं था, और चार महीने से बात चल रही थी. इसलिए उन्होंने तेलुगु को वरीयता दी. तमन्ना भाटिया ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है. तमन्ना ने कहा, “क्वीन दिलचस्प फिल्म है और मुझे वे रोल हमेशा से पसंद आते हैं जो किसी न किसी तरह से महिला सशक्तीकरण की बात करते हैं. मुझे फिल्म की शूटिंग शुरू होने का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है. मैं पहली बार नीलकांता रेड्डी के साथ काम कर रही हूं.” विकास बहल के डायरेक्शन वाली ‘क्वीन’ को तमिल, कन्नड़ और मलयालम में भी बनाया जायेगा. तमन्ना भाटिया ने 15 साल की उम्र में फिल्म इंडस्ट्री में कैरियर शुरू किया था. कंगना रनोट की क्वीन ने तो तहलका मचा दिया था देखना है तमन्ना की क्वीन किन बुलंदियों तक जाती है
आखिरकार पूरी हो गयी ‘बाहुबली’ की अवंतिका की ‘तमन्ना’
