‘पुणे टीसी’ में लीड एक्ट्रेस का रोल निभा चुकीं सुलग्ना चटर्जी छोटे पर्दे के जाने-माने चेहरे में शुमार हैं. गौरतलब है कि सुलग्ना छोटे पर्दे पर कई सालों से एक्टिव हैं और इस दौरान इन्होंने दर्जनों सीरियल व सैकड़ों टीवीसी किये हैं. प्रज्ञा चैनल व हाल में महुआ टीवी पर प्रसारित हुए ‘सूर्यपुराण’ में भी दिख चुकी हैं. लाइफ ओके पर प्रसारित हुए सीरियल ‘सौभाग्यवती भव’ में सिया के किरदार में सुलग्ना को लोगों की खूब तारीफ मिली थी. टीवी क्रिटिक ने भी इनके काम को बहुत सराहा था. इसके अलावा ‘हमने ली है शपथ’, ‘लाखों में एक’, ‘सावधान इंडिया’, ‘क्राइम पेट्रोल’, ‘गुमराह’, ‘डर सबको लगता है’ आदि टीवी शो में बेहतरीन अभिनय कर दर्शकों का दिल जीत चुकी हैं. अभी सोनी टीवी पर प्रसारित हो रहे विघ्नकर्ता गणेश में सुलग्ना के किरदार को खूब पसंद किया जा रहा है. इसमें उन्होंने सिंघिका नाम के निगेटिव कैरेक्टर प्ले किया है.
सहारा वन पर प्रसारित हुए सीरियल ‘झिलमिल सितारों का आंगन होगा’ में बुलबुल में किरदार में इतनी फेमस हुईं कि इनके जानने वाले इन्हें बुलबुल के नाम से भी पुकारने लगे हैं. ‘महादेव’ में लक्ष्मी की बहन का किरदार निभा चुकी सुलग्ना इंडस इंड बैंक के विज्ञापन में सरमन जोशी के साथ आ चुकी हैं. कलर्स पर प्रसारित हुए ‘मिसेज पम्मी प्यारेलाल’ में बबली के रोल में इन्होंने दर्शकों को खूब इंटरटेन किया था. इसके साथ ही कलर्स के सीरियल ‘संस्कार’ में कोमल के किरदार को भी सुलग्ना ने जीवंत बना दिया था. स्टार प्लस पर प्रसारित हुए ‘बदतमीज दिल’ में भी स्नेहा का इंपार्टेंट रोल मिला था. इसके अलावा सुलग्ना ने सैकड़ों टीवीसी भी किये हैं.
अपनी अट्रैक्टिव फिगर पर सुलग्ना कहती हैं कि अब जब आन स्क्रीन दिखना होता है, तो थोड़ा-बहुत खुद का केयर भी करना पड़ता है. हालांकि मैं इस बात से बहुत खुश हूं कि मेरा फिगर मेरे दर्शकों को पसंद आता है, यह गाड गिफ्टेड है. फ्यूचर प्लान पर सुलागना का कहना है कि अभी छोटे पर्दे पर ही कंसंट्रेट हूं, पर अगर अच्छे आफर मिले तो बड़े पर्दे के लिए भी काम कर सकती हूं. बस, सबसे जरूरी यह कि रोल मेरे हिसाब से हो, जिसमें मैं कंफर्ट फील कर सकूं.
https://www.youtube.com/watch?v=HlbSg5iihJY