Television Telly News

तनिष्क के दीवाली विज्ञापन पर फिर से मचा बवाल

ज्वेलरी ब्रांड तनिष्क को एक बार फिर दिवाली विज्ञापन की वजह से विवादों का सामना करना पड़ रहा है। ट्रोलर्स तनिष्क का बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं। वहीं विवाद बढ़ने के बाद तनिष्क ने इस विज्ञापन को भी वापस लेने की घोषणा कर दी है।

तनिष्क के इस नए दिवाली ऐड में एक एक्ट्रेस इसमें कहती हैं, ‘यकीनन कोई पटाखे नहीं, मुझे नहीं लगता किसी को पटाखे जलाने चाहिए।’ इसके बाद दो-तीन एक्ट्रेसेस भी अपनी बातें रखती हैं। आखिर में इकट्ठा होकर खिलखिलाती नजर आती हैं। बस यहीं ऐड खत्म हो जाता है।’

Exit mobile version