Celeb Speaks Television

तनुश्री ने कहा-अनु मलिक को जज बनाया जाना गलत

दो साल पहले मीटू कैम्पेन को शुरू कर चर्चा में आई बाॅलीवुड अभिनेत्री तनुश्री दत्ता एक बार फिर सबकी नजर में आने वाली हैं. जी हां, तनुश्री ने मशहूर म्यूजीशियन व इंडियन आइडल के जज अनु मलिक के वापस रिएलिटी शो के जज बनने पर कड़ा ऐतराज जताया है. तनुश्री ने कहा है कि मैं पूरी तरह से इस मामले में सोना महापात्रा के साथ हूं. दरअसल, सोना महापात्रा इंडियन आइडल में अनु मलिक की बहाली को लेकर न्याय की लड़ाई लड़ रही हैं. उन्होंने कहा कि मुझे सबसे ज्यादा झटका लगा इस बात का लगा कि खुद को पारिवारिक चैनल कहने वाला एक चैनल अनु मलिक को कैसे अपना जज बना सकता है. तनुश्री ने कहा जब कई शिक्षित, प्रतिभाशाली, उच्च निपुण, बुद्धिमान, उच्च प्रोफाइल महिलाएं उनके खिलाफ उत्पीड़न की अपनी कहानियों के साथ आगे आई हैं! तो क्या जिम्मेदार लोगों के लिए सिर्फ टीआरपी से मतलब है? हमारे मानवीय मूल्य क्या हैं? और दुर्व्यवहार करने वाले लोगों को अपने कर्मों के लिए जवाबदेह नहीं ठहराया जाना चाहिए? और उन सभी आरोपों के सामने आने के बाद उसे फिर से क्यों बहाल किया जाए? उन्होंने कहा सोना मोहपात्रा जैसी बहादुर, बोल्ड और गतिशील महिलाओं को क्यों नहीं जज बनाया जा सकता, जो मन की शांति और स्वास्थ्य खोने के बावजूद अच्छी लड़ाई लड़ती हैं? तनुश्री ने यह भी कहा कि आवाज उठाने वाली महिलाओं को आगे बढ़ाना चाहिए. बता दें कि मीटू अभियान में पिछले दिनों तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर को आरोपी बताया था, वहीं सोना माहापात्रा के साथ कई लड़कियों ने अनु मलिक पर भी आरोप लगाए थे. अब देखना है एक बार फिर तनुश्री के इस बवाल खड़ा किए जाने के बाद क्या अनु मलिक पर चैनल कोई कदम उठाता है या नहीं.
https://youtu.be/LeEr4CmVCGo

Exit mobile version