Box Office

अक्षय ने कही ऐसी बात, कहा- शो में बुलाने के लिए देते हो रिश्वत

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ के प्रमोशन के दौरान सोशल मीडिया पर उन्होंने फिल्म की लीड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और एक्टिविस्ट लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी की फोटो शेयर की है। फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “तीन, हमेशा एक भीड़ नहीं होती! टीम लक्ष्मी बॉम्ब आज ‘द कपिल शर्मा शो’ के सेट पर असली लक्ष्मी के साथ!”

उनकी इस पोस्ट पर कपिल शर्मा ने रिएक्शन देते हुए लिखा, “इतने लंबे समय के बाद एकबार फिर आपके साथ शूट करके बहुत मजा आया। आप हमेशा की तरह शानदार थे। लव एंड रिस्पेक्ट। आपको और आपकी टीम को बहुत बधाई।”

अक्षय ने अपने ट्वीट में लिखते हैं, “मुझे लगता है कि या तो मेरी फिल्म का प्रचार अब आपके शो के बिना अधूरा है या फिर आपने मेरी फिल्म की मार्केटिंग टीम को रिश्वत दी है, लेकिन एक मजेदार दिन के लिए, शुक्रिया। जल्द ही मिलते हैं।”

बता दें कि फिल्म का पहला गाना ‘बुर्ज खलीफा’ रिलीज हो चुका है। अक्षय ने इस गाने का टीजर सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर करते हुए लिखा, “साल का सबसे बड़ा डांस ट्रैक।” इसे शशि ने डीजे खुशी और निकिता गांधी ने साथ मिलकर गाया है। इसके साथ ही शशि ने गाने को कम्पोज भी किया है। वहीं, गगन आहूजा ने गाने के लिरिक्स लिखे हैं।

Exit mobile version