Box Office

बॉलीवुड की तर्ज़ पर बंगला इंडस्ट्री भी चली देखा-देखी चाल

आज पूरा देश कोरोना वायरस के ख़िलाफ़ एकजुट होकर खड़ा हुआ हैं। चाहे वो आम नागरिक हों या सेलेब्रिटीज़। इसी लड़ाई में बंगाल की बेहद बोल्ड लोकसभा सांसद और एक्ट्रेस नुसरत जहां और मिमी चक्रवर्ती एक शॉर्ट फ़िल्म लेकर आई हैं।

दरअसल ये शार्ट फिल्म कोरोना वायरस लॉकडाउन में मानवीय पहलू पर बनाई गई है। इस शार्ट मूवी का नाम ‘झॉड़ थेमे जाबे एक दिन’ (तूफ़ान एक थम जाएगा) है। इस शॉर्ट फ़िल्म का निर्माण कैमेलिया फ़िल्म प्रोडक्शन ने किया है।

ख़ास बात यह है कि शॉर्ट फ़िल्म का कॉन्सेप्ट पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी का है। उन्होंने इसके लिए गीत भी लिखा है। निर्देशन अरिंदम सील ने किया है। संगीत बिक्रम घोष का है।

Jhhar Themey Jabe Ekdin | Mamata Banerjee |  Arindam Sil

शॉर्ट फ़िल्म में नुसरत और मिमी के अलावा बंगाली सिनेमा के सभी बड़े कलाकार प्रोसेनजित, जीत, अबीर चैटर्जी, रितुपर्णा सेनगुप्ता, परमब्रत चट्टोपाध्याय, सास्वत चैटर्जी, शुभाश्री गांगुली जैसे कलाकार शामिल हैं। सभी कलाकारों ने अपने-अपने हिस्से की शूटिंग अपने-अपने घर पर की है।

शॉर्ट फ़िल्म की कहानी लॉकडाउन के दौरान एक बीमार बुजुर्ग को मदद पहुंचाने के विषय पर आधारित है। आपको बतादें कि इससे पहले बॉलीवुड सितारों ने भी लॉक डाउन और सुरक्षा को लेकर शार्ट फिल्म बना चुकें हैं जिसमे बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज स्टार अमिताभ बच्चन और अन्य सितारें भी शामिल थें।

Exit mobile version