Interviews Photo of the Day Stary Side

सनी लियोनी के ‘यंग वर्जन’ रायसा सौजानी ने कहा, चैलेंजिंग रोल मिले तो करूंगी बाॅलीवुड फिल्में

Rysa Saujani

इंग्लैंड से मधु चौरसिया।
रायसा सौजानी (Rysa Saujani) आज बॉलीवुड में एक जाना पहचाना नाम है। हिन्दी फिल्म दोबारा से इन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा था, जिसके बाद सनी लियोनी (Sunny Leone) के जीवन पर आधारित वेब सीरीज “करनजीत कौर द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोन” (Karenjit Kaur – The Untold Story of Sunny Leone) में सनी के बचपन का किरदार निभाया। इंग्लैंड की रहनेवाली रायसा ने हाल ही में अपना 16 जन्मदिन मनाया है। इंग्लैंड में भी वो कई काॅमर्शियल एड में नजर आ चुकीं हैं।

इतनी कम उम्र में मॉडलिंग से एक्टिंग तक में रायसा (Rysa Saujani) ने अपनी अलग पहचान बनाई है। सनी के बचपन का किरदार निभाना रायसा के लिए कितना चुनौतीपूर्ण रहा और उनकी इस पूरी जर्नी के बारे में विस्तार से हमने बात की और उनके फिल्मी करियर के बारे में उनसे हमे काफी कुछ जानने को मिला।

“करनजीत कौर द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोन”

पहले तो मैं जानना चाहूँगी कि सनी लियोनी के बचपन का किरदार रायसा को कैसे मिला?
इससे पहले मैंने बॉलीवुड फिल्म दोबारा में काम किया है, जिसके द्वारा मुझे इस बायोपिक में सनी के बचपन के किरदार के लिए रिकमेंड किया गया। इस प्रोजेक्ट के डायरेक्टर ने मेरी मम्मी से संपर्क किया। मैं इसके ऑडिशन प्रक्रिया से गुजरी, जिसके बाद इस बायोपिक के लिए मेरा चयन हुआ।

इस सीरीज के बारे में एक बार फिर से बताएं।
इस सीरीज का नाम है करनजीत कौर द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोन”। इसके प्रोड्यूसर है नमा पिक्टर्स एन्ड फ्रेश लाइम फिल्म्स इसकी शूटिंग केप टाउन में हुई। इसके दो सीजन की शूटिंग हुई। इस सीरिज में सनी के बचपन से लेकर अब तक की पूरी लाइफ जर्नी के बारे में विस्तार से दिखाया गया। जिसमें उनके बचपन के किरदार में मैं नजर आई। 16 साल के बाद की लाइफ जर्नी के रूप में सनी ने खुद अपना किरदार निभाया। उनके पति डेनियल का किरदार एक दक्षिण अफ्रीकी एक्टर ने निभाया।

सनी के साथ सेट पर राइसा ने कैसा महसूस किया। वहां कैसा माहौल रहता था?
मैं सनी का बहुत आदर करती हूं। वो बेहद व्यावहारिक व्यक्तित्व हैं। सेट पर हमेशा उनके साथ मैंने सहज महसूस किया है। वो बहुत प्यारी और विनम्र महिला हैं। उनके साथ काम करना मेरे लिए बेहद रोमांचक रहा।

इस किरदार को जीवंत करने के लिए आपको कितनी मेहनत करनी पड़ी?
इस किरदार को जीवंत करने के लिए मैंने काफी मेहनत की थी। मैं प्रोडक्शन टीम के साथ हर स्काइप कॉल के जरिए जुड़ी रहती थी..ताकि मैं अपने किरदार को सही तरीके से समझ सकूं। साथ ही मुझे सनी के रोल के लिए अमेरिकन लहजा सीखना पड़ा जिसके लिए मैंने ट्रेनर की सहायता ली। वैसे मेरा लहजा ब्रिटिश था लेकिन अमेरिकी लहजे में बात करना मेरे लिए थोड़ा मुश्किल था इसलिए मैंने इसकी पहले अच्छे से तालीम ली जिसके बाद मैंने स्कीन पर अपना डायलॉग बोला।

पढ़ाई और बॉलीवुड के बीच तालमेल बिठाना कितना मुश्किल रहा?
मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे प्रोडक्शन टीम ने स्कूल से अलग से छुट्टी के लिए आवेदन नहीं करना पड़ता हैं और ना ही मेरी पढ़ाई में किसी तरह की कोई बाधा आती है। मेरा शूट का शिड्यूल हमेशा मेरी छुट्टीयों में होता है…साथ ही मेरा स्कूल भी मेरा हमेशा सहयोग करती हैं…अगर मैं एक या दो दिन स्कूल नहीं जा पाती हूं तो जिसकी मुझे जरूरत होती थी, वो मुझे सभी सामग्री समय पर मुहैया करा देते रहे हैं।

एक्टिंग के क्षेत्र में किस्मत आजमाने के लिए क्या क्या तालीम ली है?
मैंने बहुत कम उम्र से एक्टिंग सीखना शुरू किया। मैंने बहुत सारे स्टेज शो में भाग लेती थी, जिसके बाद मैंने लंदन के सोविया यंग थिएटर में दाखिला लिया। यहां कई सालों से तालीम ले रही हूं…आगे की एक्टिंग के क्षेत्र में बारीकियां सीखने के लिए मैं अमेरिका जाना चाहती हूं।

स्टारडम कैसा महसूस करती है?
मुझे सचमुच ऐसा कुछ भी महसूस नहीं होता। मैं शूटिंग के बाद अपनी सामान्य जिंदगी में वापस लौट जाती हूं…मैं सामान्य छात्रा की तरह ही अपने स्कूल और अब कॉलेज जाती हूं और मुझे कोई खास अंतर महसूस नहीं होता।

राइसा का पसंदीदा एक्टर कौन है?
मेरी सबसे पसंदीदार एक्ट्रेस है ऐमा वाट्सन। मैं उनकी हैरी पॉर्टर फिल्में देख देखकर बड़ी हुई हूं, उनकी एक्टिंग बेहद आश्चर्यजनक और स्वाभाविक होती है..वो बिल्कुल अपने रोल के अनुसार ढ़ल जाती हैं और इसलिए उनकी एक्टिंग आपको बिल्कुल सहज लगती हैं। इसलिए मैं उनके जैसा ही रोल निभाना चाहूंगी।

कोई आपका फैवरेट एक्टर है बॉलीवुड में।
नहीं मैं बॉलीवुड फिल्में नहीं देखती। मैं सचमुच बॉलीवुड से बिल्कुल अनभिज्ञ हूं, इसलिए मुझे नहीं लगता बॉलिवुड में कोई मेरा फेवरेट अभिनेता या अभिनेत्री है।

आगे क्या करने का इरादा है, आपकी ड्रीम क्या है… ?
मैं सबसे पहले अपनी क्षमता के अनुसार अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहती हूं। इसके साथ ही मैं अपने एक्टिंग करियर को भी जारी रखना चाहती हूं। चाहे बॉलीवुड हो या हॉलीवुड मैं किसी भी चैलेंजिंग रोल के लिए तैयार हूं और उस कैरेक्टर को बेहतर रूप में जीवंत करने का प्रयास करूंगी। इसके अलावा मुझे घूमने का बहुत शौक है। मैं पूरी दुनिया की सैर करना चाहती हूं और अलग अलग संस्कृतियों से रू-ब-रू होना चाहती हूं।

फर्राटे से अंग्रेजी बोलने वाली रायसा के लिए हिन्दी में डायलॉग डिलिवर करना कितना मुश्किल रहा?
ब्रिटिश लहजा मैं अच्छा बोलती हूं। अक्सर जो किरदार मिलते हैं वो भारत से बाहर की परवरिश को दर्शाते हैं। ऐसे में मेरे लिए ज्यादा मुश्किलें नहीं आतीं, जहां कुछ हिन्दी शब्द बोलने होते हैं उनके लिए हमें पहले से ही लिखकर दे दिया जाता है, जिसे हम समय पर तैयार कर लेते हैं।

बॉलीवुड में कई नए चेहरे किस्मत आजमा रहे हैं.। इनमें स्टार किड भी शामिल हैं। क्या कभी उनसे डर नहीं लगता?
स्टार किड की जहां तक बात है उनके लिए प्लॉट पहले से तैयार होता है और उन्हें आसानी से काम मिल जाता है., लेकिन यहां टिके रहना इतना आसान नहीं होता। चैलेंज तो सबके लिए बराबर होता है और अंत में जीत उसी की होती है जो अपना काम सही तरीके से करता चला जाता है।

सेट से जुडा कोई अनुभव जो आप हमसे साझा करना चाहती हैं?
पूरा क्रू हमारे लिए एक छोटे से परिवार की तरह होता है हम अपना बहुत सारा वक्त उनके साथ बिताते हैं। हम साथ मिलकर कई त्योहार मनाते है…जैसे क्रिस्मस और नया साल, हम साथ साथ सेलिब्रेट करते हैं। सेट पर सबके साथ मिलकर काम करना और समय बिताना बेहद खास अनुभव होता है। सभी काफी अच्छा व्यवहार करते हैं। सेट पर मेरे लिए सबसे चैकानेवाला पल वह रहा जब मुझे पता चला कि मेरा और सनी लियोनी का जन्मदिन एक ही है, जो कि मैं समझती हूं कि मेरे लिए सचमुच एक बड़ा संयोग है।

अब एक अहम सवाल मैं राइसा की मम्मी से जानना चाहूंगी। क्या इस किरदार का चयन करते वक्त रायसा की छवि बिगड़ने का खतरा महसूस हुआ आपको?
हम सनी लियोनी की बहुत इज्जत करते हैं। राइसा एक एक्टर है उसे जो भी किरदार मिलता है वो अपनी पूरी मेहनत से उसे जीवंत बनाने की कोशिश करती है। जब हमें इस फिल्म का ऑफर मिला, हमें सनी के बारे में कोई जानकारी नहीं थी, क्योंकि मैं शुरू से दुबई में रही और अब हम इंग्लैंड में कई सालों से रह रहे हैं। जब हमने स्क्रिप्ट पढ़ी तब हमने जाना कि सनी के बारे में लोग कितना गलत सोचते हैं।
राइसा ने सनी के बचपन का किरदार निभाया है जो बहुत ही मासूम है। हमे किसी के किरदार को जज करने का कोई अधिकार नहीं है क्योंकि हमें उनकी जर्नी के बारे में कोई जानकारी नहीं होती।किसी ने क्यों यह रास्ता चुना इसके बारे में हम नहीं जानते ऐसे में कोई भी अवधारना बना लेना उस व्यक्ति विशेष के लिए गलत होता है। इस सीरिज में सनी की पूरी कहानी दर्शकों के सामने होगी। 16 साल के बाद का किरदार स्वयं सनी निभा रही हैं। हम गर्व महसूस करते हैं कि राइसा को यह रोल मिला, राइसा ने इसमें काफी इमोशनल और चैलेंजिग रोल प्ले किया। हम सनी को सेल्यूट करते हैं, क्योंकि वो अपनी जिंदगी अपने तरीके से जी रही हैं और बॉलिवुड में आज वो एक जाना पहचाना नाम हैं। रायसा फिल्मीनिज्म लाइव को लेकर काफी उत्साहित महसूस कर रही हैं, आपके सवालों के जवाब के लिए वो तैयार है और उम्मीद है उन्हें दर्शकों को भरपूर प्यार मिलेगा।

Rysa Saujani Live on Filmynism fb page on 13th June
Exit mobile version