Bhojpuri Trending Videos

खेसारी लाल यादव प्यार में खा रहें झाड़ू

साल 2017 में भोजपुरी सिनेमा जग के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का एक गाना इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ था. गाने के बोल थे भतार मजा बहरी मरबे करी. यह गाना एक बार फिर यूट्यूब पर वायरल हो रहा है. यह गाना इन दिनों यूट्यूब पर काफी सर्च किया गया है व इस गाने को लोग काफी ज्यादा सुन रहे हैं.

बता दें कि इस गाने में खेसारी लाल यादव और तनुश्री मुख्य किरदार में हैं. इस गाने में खेसारी लाल यादव बेहद अजीब लुक में दिख रहे हैं. यही नही इस गाने में वह अपनी पत्नी के अलावा किसी और लड़की के प्यार में पागल दिख रहे हैं. पत्नी द्वारा झाड़ू से पीटे जाने के बाद भी खेसारी दूसरी लड़की के साथ प्यार करते दिख रहे हैं. इस गाने में खेसारी के बाल लंबे हैं और वो एक गांव वाले के लुक में दिख रहे हैं. बता दें कि इस गाने को अबतक 14 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

Bhataar Maja Bahari Marbe Kari | Khesari Lal Yadav, Tanushree | Latest Bhojpuri Songs 2023
Exit mobile version