Bhojpuri Gossip Masala New Album & Songs

रितेश पाण्डेय व महिमा सिंह के बीच हुई अनबन, गुस्से में अभिनेत्री ने छत से लगाई छलांग!

Tu Jo Nahi-Bhojpuri Short Film-Filmynism

पर्दे पर कभी-कभी एक्टर्स के बीच की बातें अक्सर बाहर नहीं आ पाती हैं, पर अब जमाना बदल गया है। अब तो एक अनबन भी सड़क तक आ पहुंचती है। कुछ ऐसा ही हुआ है इन दोनों एक्टर्स के बीच। खबर है कि भोजपुरी फिल्मों के लोकप्रिय स्टार रितेश पाण्डेय छत से गिरती हुए एक्ट्रेस महिमा सिंह को नहीं बचा सके। गंभीर रूप से घायल महिमा अस्पताल से वापस तो आ गई हैं, पर अब भी लोग यह जानने को बेताब हैं कि आखिर दोनों के बीच क्या हो गया था।

दरअसल, भोजपुरी शॉर्ट फिल्म तू जो नहीं के एक गाने के ट्रेलर में देखने को मिला। दर्शक भी इतना देखने के बाद जरुर चैकेंगे, लेकिन गाने के साथ-साथ जब पूरी फिल्म देखेंगे तो मामला सब उजागर हो जाएगा। यह प्रोजेक्ट पाॅकेट सिनेमा के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुका है और फिल्म का नाम तू जो नहीं। इसके फाउंडर और सीईओ अंशुमन सिंह और अनिल वर्मा हैं। इनका यह चैनल और इससे जुड़ा प्रोग्राम भी लोगों के बीच खासा पसंद किया जा रहा है। पाॅकेट सिनेमा गूगल प्लेस्टोर पर उपलब्ध है, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि लोगों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है, जब दोनों की जोड़ी को पर्दे पर देख सकेंगे।

Exit mobile version