Television Telly News

टीवी की दिव्यांका ने कोरोना को लेकर किया ट्वीट, अब ट्रोलर से सुन रहीं खरी-खोटी

हिंदुस्तान में कोरोना वायरस का खौफ इस कदर फैला हुआ है की केवल आम लोग ही नहीं फिल्मी सितारे व टीवी सितारे भी इससे डरकर घर में कैद हो चुके हैं। छोटे पर्दे की अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी उन्होंने हाल ही में कोरोना वायरस को लेकर ऐसी बात बोल दी है कि वह सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गईं।

बीते दिन ही उन्होंने मुंबई के माहौल को देखते हुए सोशल मीडिया पर एक ट्विटर हैंडल से लिखा है व लिखा, ‘मुंबई में बहुत कम ट्रैफिक के साथ, कोरोना वायरस मेट्रो, पुलों व चिकनी सड़कों को जल्दी से पूरा करने के लिए एक मौका की तरह लगता है। ‘ उनके इस ट्वीट के बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल कर दिया।

इसी के साथ कई ट्रोलर्स ने उन्होंने ‘असंवेदनशील’ बताया है व ट्रोलर्स ने उन्हें खूब खरी खोटी भी सुनाई। अंत में ट्रोलर्स के कमेंट को देखते हुए दिव्यांका त्रिपाठी ने माफी मांगी व अपने विवादित ट्वीट को डिलीट कर दिया।

उनकी अपने माफीनामा में लिखा, ‘हम सभी इंसान हैं व गलतियों के लिए अतिसंवेदनशील है। इस परिवर्तनशील व हिंसक सोशल मीडिया की संसार में, जरूरी सवाल यह है: अगर कोई एहसास करने व माफी मांगने में सक्षम है । । तो क्या आप माफी करने व आगे बढ़ने में सक्षम हैं? क्या सब कुछ समाचार व तर्क का बिंदु होना चाहिए? वहां इन्सानियत कहां है?’

Exit mobile version