Box Office Interviews

नकुल मेहता की Up-Coming वेब सीरीज ‘नेवर किस योर बेस्टफ्रेंड’ यौवन शो पर आधारित

टीवी इंडस्ट्री के जानेमाने कलाकार नकुल मेहता अपनी आगामी वेब सीरीज ‘नेवर किस योर बेस्टफ्रेंड’ की तैयारी में जुटे है। इस वेब सीरीज की कहानी यौवन पर आधारित है।

नकुल ने आईएएनएस से कहा, “शुरुआत में मैं इस बात को लेकर थोड़ी उलझन में था कि शायद मैं युवा किरदार को सही से निभा नहीं पाउंगा, क्योंकि टेलीविजन पर मैंने बहुत ही गंभीर और संजीदें किरदार निभाए थे। यह शो यौवन पर आधारित है ऐसे में मेरे लिए यह थोड़ा चुनौतीपूर्ण था। अब यह चुनौतियों से भरा था तो मुझे लगा कि इस शो का हिस्सा बनने में मजा भी आएगा।”

नकुल ने टेलीविजन पर ‘प्यार का दर्द है मीठा-मीठा, प्यारा-प्यारा’ और ‘ईश्कबाज’ जैसे टीवी सीरियल से घर-घर में अपनी पहचान बना ली है। वहीं उनसे पूछे जाने पर कि उन्होंने वेब स्पेस को क्यों चुना, इस पर अभिनेता ने कहा, “ढेर सारा काम करने के बाद, एक स्थिर फैन-फॉलोविंग बनाने के बाद, मेरे जैसे कलाकारों के लिए यह मायने रखता है कि मैं अपने प्रशंसकों को नई चीजों से आश्चर्यचकित करूं।”

-IANS

Exit mobile version