Celeb Speaks Television

‘बबिता जी’ को मर्दों से इतनी नफरत क्यों है… 13 साल की उम्र में क्या हुआ था उनके साथ?

Munmun Dutta in Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah-Filmynism

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) टीवी का सबसे पाॅपुलर शो है। हर घर का बच्चा हो या बूढ़ा, यह सीरियल सबको फेवरेट है। इस शो चर्चित कैरेक्टर हैं बबिता जी यानी मुनमुन दत्ता। जी हां, मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) अपनी दिलकश अदाओं से लोगों को दीवाना बना चुकीं हैं। शो में मिस्टर अय्यर की वाइफ बबिता जी (Babita Ji) असल जिंदगी में अभी तक सिंगल हैं। गोकुल धाम सोसाइटी (Gokul Dham Society) की सबसे स्टाइलिश लेडी इस मुनमुन दत्ता रियल लाइफ में काफी बोल्ड हैं। पर, आपको पता है मुनमुन के जिंदगी में ऐसा हादसा क्या हुआ था, जिससे उन्हें मर्दों को लेकर एक अजीब सी नफरत पैदा होने लगी।

बात 2008 की है, जब मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) फिल्म एक्टर अरमान कोहली (Arman Kohli) को डेट कर रही थीं। वेलेंटाइन्स डे के मौके पर उनके बॉयफ्रेंड अरमान ने उनके साथ मारपीट की थी और फिर प्यार के पर्व को सेलिब्रेट करने के बाद ही मुनमुन और अरमान रिश्ता जल्द ही खत्म हो गया। वैसे बिग बॉस में नजर आ चुके अरमान कोहली के गुस्से से हर कोई वाकिफ है। मुनमुन कई मौकों पर अपनी जिंदगी से जुड़ी बातें शेयर कर चुकी हैं।

दरअसल, मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) के साथ बॉयफ्रेंड अरमान कोहली ने वेलेंटाइन्स डे (Valentines Day) के दिन मारपीट की थी। इसके बाद मुनमुन ने अपने साथ हुए इस अपराध की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी। ये मामला कोर्ट तक पहुंचा था, जिसके बाद अरमान को अपने बर्ताव के लिए माफी मांगनी पड़ी और फाइन भी भरना पड़ा था। यह मामला तक बहुत सुर्खियों में आया था। हर कोई इस हादसे को जानता है।

मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) ने बीते कुछ साल पहले #MeToo में अपने जिंदगी का सबसे कड़वा अनुभव शेयर किया था। उन्होंने कहा, हर महिला को कभी ना कभी यौन शोषण का सामना करना पड़ता है और ये हर उम्र में होता है। बचपन में मैं पड़ौस में रहने वाले एक अंकल से डरती थी, क्योंकि जब भी वह मुझे अकेला पाते वह मुझे जकड़ लेते थे और धमकी देते थे कि मैं इस बात को छिपाकर रखूं।

एक बातचीत में मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) ने कहा था कि 13 साल की उम्र में मेरे ट्यूशन टीचर ने मेरे अंडरपैंट्स में अपना हाथ डाला था। उस वक्त मैं समझ नहीं पाई कि यह बात अपने पैरेंट्स को कैसे बताई जाए। मेरे अंदर तब मर्दों को लेकर एक अजीब सी नफरत पैदा होने लगी, क्योंकि मुझे लगता था कि यही वह अपराधी है। मुनमुन को इन घटनाओं के बाद से ही मर्दों से जैसे नफरत होने लगी है। वे मानती हैं कि मर्दों को समझना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन भी है।

Exit mobile version