Television Telly News

‘ये है मोहब्बतें’ को लगी किसकी नजर? बंद होगा शो

स्टार प्लस के काफी पॉपुलर सीरियल “ये है मोहब्बतें” के दर्शकों के लिए एक बुरी खबर है, क्योंकि अब यह शो बंद होने जा रहा है. दिव्यंका त्रिपाठी और करण पटेल के फैंस के लिए यह बिल्कुल भी अच्छी खबर नहीं है. आपको बता दे कि “ये है मोहब्बतें” की जगह अब एक नया सीरियल “ये है चाहतें”आने वाला है, जिसका प्रोमो भी रिलीज कर दिया गया है. वही शो के बंद होने से जितने ज्यादा दुखी दर्शक हैं उससे कहीं ज्यादा दुखी शो के कलाकार है.वही अपने दुख को व्यक्त करते हुए करण पटेल ने दिव्यंका त्रिपाठी के साथ अपनी एक फोटो साझा की और लिखा कि “जैसे कि कहते हैं कि अच्छी चीजों का अंत होता है, वैसे ही हमारे इस प्यारे से शो “ये है मोहब्बतें” का भी अंत होने जा रहा है. मेरे लिए यह केवल एक शो नहीं बल्कि एक ऐसी जगह थी, जहां घर से बाहर मुझे एक घर मिला जो अब मेरी फैमिली बन चुका है. मुझे जिंदगी भर के लिए एली, अभिषेक और संग्राम जैसे भाई मिले”. अंत में करण ने एकता कपूर को इस 6 साल के सफर के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि मैं तुम्हारा जितना शुक्रिया अदा करूं उतना कम है. मैं रमन और इशिता के फैंस हमें प्यार करने के लिए शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. जैसा कि मैं हमेशा कहता हूं “ये है मोहब्बतें, तुम हो मोहब्बतें”.

Exit mobile version