Television Telly News

ZeeTV का शो कोरोना प्रभाव का शिकार, हो रहा ऑफ एयर

बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक एक के बाद एक कई सीरियल्स covid19 के प्रभाव का शिकार हो रहे हैं। कार्तिक पूर्णिमा और विद्या के बाद अब ज़ी टीवी के सीरियल ‘दिल ये ज़िद्दी है’ भी ऑफ एयर होने जा रहा है।

दरअसल इस सीरियल में रोहित सुचांती और मेघा रे, मेन लीड का किरदार निभा रहे थे। 12 नवंबर 2019 को ज़ी टीवी पर इस सीरियल का प्रसारण हुआ, और कुछ ही महीनों बाद covid 19 के चलते शूटिंग पर ब्रेक लगा दिया गया। ख़बरों की माने तो कई सीरियल्स के कलाकारों को उनके काम का पैसा नहीं मिला।

वहीं मीडिया में आई ख़बरों के मुताबिक ‘दिल ये ज़िद्दी है’ की जगह पर ज़ी टीवी का नया सीरियल ‘क्यूं रिश्तों में कट्टी बट्टी’ जो असल में 31 मार्च 2020 से ऑन एयर होने वाला था लेकिन कोरोना के चलते उसपर रोक लग गई।

दरअसल आजतक मीडिया से सीरियल के मुख्य किरदार रोहित ने बताया है कि “मेरे साथ जब भी ऐसी कोई नेगेटिव चीज़ होती है तो मैं प्रे करता हूँ कि आगे जो शो हो वो बेहतर हो। यही होप कर सकते हैं हम लोग, रोक तो सकते नहीं हैं शो को जाने से, तो बस पॉजिटिव सोंच के साथ आगे बढ़ना है।”

Exit mobile version