News & Gossips

‘बारात कंपनी’ में कुछ अलग अंदाज़ में दिखेंगी अनुरिता झा

पटना की अनुरिता झा की फिल्म बारात कंपनी 28 जुलाई को रिलीज़ हो रही है. यह फिल्म थोड़ा हटके है, मतलब एक कंप्लीट फिल्म में जो भी पुट चाहिए, फिल्म के डायरेक्टर सैयद अहमद ने देने कि पूरी कोशिश की है. सैयद अहमद इस से पहले भी यंगिस्तान और लाल रंग जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था. फिल्म में स्ंदीपा धर, अनुरिता झा, विशाल करवल और रणवीर कुमार प्रमुख भूमिका में हैं. फिल्म एक अलग की रोमांटिक फिल्म है. फिल्म को प्रोड्यूस न्यू एज सिनेमा ने किया है. अनुरिता का जन्म पटना में हुआ है. उनका बचपन कटिहार में बीता. तीसरी की पढ़ाई के बाद वे राजस्थान चली गई जहां आगे की पढ़ाई उन्होंने पिलानी से की. 12वीं तक की पढ़ाई करने के बाद अनुरीता की फैमिली चाहती थी कि वे मेडिकल की पढ़ाई करे लेकिन अनुरिता का मन पढ़ाई में नहीं लगता था. इसके बाद जयपुर से 12वीं करने के बाद दिल्ली से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करने आई. अनुरीता ने इंटरव्यू में बताया था कि उनके करियर को लेकर फैमिली का सपोर्ट रहता है. 2008 में उनकी मां का निधन हो गया था. इसके बाद उनके पापा प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार झा कटिहार में ही रहते हैं. उनके पापा डीएस कॉलेज में प्रोफेसर हैं. अनुरिता ने बताया कि जब वे फोर्थ स्टेंडर्ड में थी तो टीचर ने पूछा था कि बड़े होकर क्या बनना चाहती हो, तो उन्होने जवाब दिया था मिस इंडिया बनना चाहती हूँ. अपनी फिल्म बारात कंपनी को लेकर काफी खुश हैं अनुरिता. उन्होने कहा कि गैंग्स ऑफ वासेपुर में काम करने के बाद एक बार फिर लोगों के बीच कुछ अलग किरदार में दिखने जा रही हूँ, यकीन है मेरा यह किरदार लोगों को बहुत पसंद आएगा.

Exit mobile version