News & Gossips

सलमान खान बोले, ‘नर्क में बदलता जा रहा कश्मीर’, शाहरुख़ ने कहा, अब एक होने का टाइम आ गया

Bollywood Actor Salman Khan and Shahrukh Khan reacts on Pahalgam Terror Attack-Filmynism

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को सदमे और शोक में डाल दिया है। इस हमले में अब तक 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई और कई घायल हुए हैं। अब बाॅलीवुड के फेमस स्टार सलमान खान और शाहरुख़ खान ने भी सोशल मीडिया पर इस दुखद घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘कश्मीर, जिसे जन्नत कहा जाता है, वो नर्क में बदलता जा रहा है। निर्दोष लोगों को निशाना बनाया जा रहा है, मेरी संवेदनाएं उनके परिवारों के साथ हैं। एक भी निर्दोष को मारना पूरी कायनात को मारने के बराबर है।’ सलमान का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और उनके फैंस इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

शाहरुख खान ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए हमले की कड़ी निंदा की और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की। उन्होंने लिखा, ‘पहलगाम में हुई हिंसा और अमानवीय घटना से बहुत दुखी हूं। अपने गुस्से और दर्द को शब्दों में बयां करना बेहद मुश्किल है। ऐसे समय में हम केवल भगवान से दुआ कर सकते हैं और पीड़ितों व उनके परिवारों के लिए प्रार्थना कर सकते हैं। हमें एक राष्ट्र के रूप में एकजुट रहना होगा, मजबूत बनना होगा और इस घिनौने अपराध के खिलाफ न्याय की मांग करनी होगी।’

बता दें कि यह आतंकी हमला 22 अप्रैल को पहलगाम की खूबसूरत घाटी में हुआ था, जहां पर्यटकों को निशाना बनाकर आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग की थी। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने ली है। सलमान खान के अलावा कई और सितारे जैसे अनुपम खेर, अक्षय कुमार, अल्लू अर्जुन और रवीना टंडन और कई एक्ट्रस और एक्ट्रेसेस इस हमले को लेकर सोशल मीडिया पर आवाज़ उठा चुके हैं। सभी ने एक सुर में आतंकवाद की निंदा की है और निर्दोषों के लिए न्याय की मांग की है।

Exit mobile version