News & Gossips

स्वाति शर्मा की आवाज में सोनालिका प्रसाद का गाना ‘भगवान बचाए’ 30 को होगा रिलीज

भोजपुरी अदाकारा सोनालिका प्रसाद का हिंदी गाना ‘भगवान बचाए’ का आज टीजर आउट हो गया है। इस गाने को आवाज बन्नो तेरा स्वैगर फेम सिंगर स्वाति शर्मा ने अपनी खूबसूरत आवाज दी है। टीजर को फ्राइडे फन रिकॉर्ड्स ने रिलीज किया है। सोनालिका का यह गाना 30 मई को रिलीज हो रहा है, जिसका लोग बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।

‘भगवान बचाए’ से सोनालिका प्रसाद एक बार फिर से धमाल मचाने को तैयार हैं। फिल्मीनिज्म से बातचीत में सोनालिका ने बताया कि ‘भगवान बचाए’ एक बेहद एंटरटेनिंग है। मुझे यह गाना करके बहुत अच्छा लगा। उम्मीद है य सबों को पसंद आएगी। इस गाने मैं एक अलग लुक में हूँ और इसमें काम करने का अनुभव भी खास रहा। हमारा गाना बेहद खूबसूरत बना है, इसलिए आप सबों से आग्रह है कि एक बार आप इसे जरुर देखें।

Bhagwaan Bachaaye Poster

सोनालिका प्रसाद और स्वाति के इस गाने का लिरिक्स किशन पालीवाल और संगीत सचिन – किशन का है। लेबल फ्राइडे फन रिकॉर्ड्स द्वारा निर्मित सिनेमास्टर्स एंटरटेनमेंट और वर्किंग टाइटल फिल्म्स है। निर्देशक अरविंद सिंह राजपूत हैं. म्यूजिक प्रोडक्शन सुदेश सावंत हैं। इस गाने के पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं।

Sonalika Prasad (Instagram)
Exit mobile version