ऋचा शर्मा।
रोहित शेट्टी तेलुगु फिल्म ‘टेम्पर’ का हिंदी रीमेक बनाने जा रहे हैं. इस फिल्म में रणवीर सिंह एक भ्रष्ट पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाएंगे. बता दें कि 2015 में रिलीज हुई फिल्म ‘टेम्पर’ में इस रोल को जूनियर एनटीआर ने निभाया था. फिल्म पूरी तरह भ्रष्ट पुलिस ऑफिसर पर सेंट्रलाइज्ड है. फिल्हाल रणवीर सिंह काफी व्यस्त हैं उनकी झोली में तो फिल्मों की बौछार है. संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ में रणवीर अलाउदीन खिलजी का किरदार निभा रहे हैं. इसके अलावा रणवीर जोया अख्तर की फिल्म ‘गली बॉयज’ की सूटिंग मे व्यस्त हैं. फिल्म पूरा करने के बाद रणवीर टेम्पर के लिए काम शुरू करेंगे. रणवीर सिंह अलग-अलग किरदार को अपनाकर हमेशा से अपने अभिनय का लोहा मनवाते रहे हैं. ऐसे में उनके इस रूप को देखना काफी दिलचस्प रहेगा.
रोहित शेट्टी की ‘टेम्पर’ में भ्रष्ट पुलिस ऑफिसर बनेंगे रणवीर सिंह
