फिल्म ‘कबीर सिंह’ की सफलता के बाद शाहिद कपूर जैसे खिल से गए हैं। एक के बाद एक उनकी बेहतरीन फ़िल्में आईं, जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया है। हाल में उनकी ‘जर्सी’ आई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर ‘कबीर सिंह’ जैसी अचीवमेंट दर्ज नहीं की। उसमें वो एक ऐसे पिता के रोल में थे, जिसे अपने बेटे की नजर में सम्मान नहीं खोना। हालांकि इस फिल्म के बाद वो फिर से अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ब्लडी डैडी’ में पिता के रोल में नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग कंप्लीट हो चुकी है। अब वह पोस्ट प्रॉडक्शन स्टेज में है।
फ़िल्मी सूत्रों के अनुसार ‘शाहिद कपूर यहां भी पिता के रोल में हैं। हालांकि वो ‘जर्सी’ वाले पिता की तरह नजर नहीं आएंगे। यहां उनका एक्शन है। बतौर पिता उनका किरदार किस तरह अपनी औलाद की रक्षा करता रहता है, वह फिल्म में है। उस क्रम में शाहिद के कई एक्शन सीक्वेंस फिल्म में हैं। इस फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर हैं, जिन्होंने ‘टाइगर जिंदा है’ और ‘गुंडे’ जैसी हार्डकोर एक्शन फिल्में बनाई हैं। वहां एक्शन लार्जर दैन लाइफ था। हालांकि ‘ब्लडी डैडी’ में अली अब्बास जफर ने एक्शन का ढंग अलग रखा है। यहां शाहिद के गन फाइट से ज्यादा हैंड टू हैंड फाइट रखे गए हैं।’
फिल्म ‘ब्लडी डैडी’ की कहानी दिल्ली और मुंबई होते हुए अबुधाबी ट्रैवेल करती है। दिल्ली की सड़कों से लेकर मुुंबई की गलियों और अबुधाबी की ऊंची इमारतों में शाहिद कपूर ने खुद ही एक्शन किया है। उन्होंने बॉडी डबल का इस्तेमाल नहीं किया है। शाहिद के बेशक फिल्म में रनिंग सीक्वेंस हैं, जैसे टॉम क्रूज के ‘मिशन इंपॉसिबल’ के अलग अलग पार्ट में रहे हैं।
बता दें कि ‘टाईगर जिंदा है’ में कहानी 25 बंधक भारतीय नर्सों के छुड़वाने की थी। यहां शाहिद कपूर अपने बंधक बेटे को छुड़वाने का जोखिम भरा सफर तय करेंगे। शाहिद इसमें अंडरकवर कॉप के रेाल में हैं। अली अब्बास जफर ने फिल्म का सुर गंभीर रखा है। इसमें कोई गाना नहीं रखा है। एक गाना बेशक बादशाह का है, मगर उसके बैकड्रॉप में भी शाहिद का किरदार अपने दुश्मनों की खोज में लगा रहता है। बादशाह का कॉन्सर्ट चल रहा होता है। साथ में शाहिद का किरदार बैकस्टेज में दुश्मनों से लोहा लेता रहता है।
सूत्रों ने कहा, ‘अली अब्बास जफर की कहानियां रियल इंसिडेंट से इंस्पायर्ड रहती रही हैं। जैसा ‘टाईगर…’ में भी था। हालांकि यहां उन्होंने एक फिक्शन कहानी पर फिल्म तैयार की है। साथ ही कहानी के तार क्रॉस बॉर्डर पाकिस्तान या अबुधाबी के आतंकी संगठनों से भी नहीं जुड़े हैं। मेन विलेन के रोल में रोनित रॉय और संजय कपूर हैं। राजीव खंडेलवाल जरूर शाहिद कपूर की टीम में हैं, मगर उनके किरदार की भी अलग बैकस्टोरी है।’