टेलीविजन अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी हर घर में पहचानी जाती हैं. दिव्यांका का एक्टिंग का हुनर तो सबके सामने है, वहीं दिव्यांका बचपन से पढ़ाई में भी बहुत तेज रही हैं. दिव्यांका ने स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई ‘नूतन कॉलेज’ भोपाल से ही की. दिव्यांका एक राइफल शूटर भी रह चुकी हैं इससे साफ जाहिर होता है कि वह मल्टी टास्कर हैं. दिव्यंका ने भोपाल राइफल अकादमी से राइफल शूटिंग कोर्स किया है. इसके अलावा दिव्यांका को पर्वतारोहण पसंद है. अपने इंट्रस्ट के चलते दिव्यांका ने नेहरू इंस्टिट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग में एडमिशन लिया और पर्वतारोहण का कोर्स किया. वहीं भोपाल राइफल अकादमी से राइफल शूटिंग कोर्स के दौरान राइफलरी में उन्हें स्वर्ण पदक भी मिला था. वैसे तो दिव्यंका त्रिपाठी मध्यप्रदेश के भोपाल की रहने वाली हैं. लेकिन मायानगरी मुंबई आकर उन्होंने टेलीविजन की दुनिया में अपनी एक खास जगह और पहचान बनाई. दिव्यांका के माता-पिता की ख्वाहिश थी कि उनको एक बेटा हो लेकिन दिव्यांका के होने के बाद उन्हें हमेशा लड़के की तरह रखा गया.
‘शूट’ करने में भी अव्वल रही हैं टीवी अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी
