बॉलीवुड अभिनेत्री-निर्माता प्रियंका चोपड़ा अपनी निर्मित फिल्मों के जरिये नये प्रतिभाशाली कलाकारों को मौका देना चाहती है.प्रियंका इन दिनों फिल्म प्रॉडक्शन में भी हाथ आजमा रही हैं. प्रियंका के प्रॉडक्शन हाउस पर्पल पेबल पिक्चर्स की मराठी फिल्म ‘काय रे रासकला’रिलीज़ के लिए तैयार है. प्रियंका ने कहा, यह क्षण मेरे लिए बहुत खास है. हमारी फिल्म रिलीज़ होने के लिए तैयार है. हमने अपना प्रॉडक्शन हाउस नए कलाकारों को मौका देने के लिए बनाया है. मेरे लिए यह बहुत जरूरी है कि प्रतिभाशाली ऐक्टर्स को मौका दिया जाए. प्रियंका ने कहा, हमारे देश में काफी प्रतिभाशाली ऐक्टर्स हैं.मैं रीजनल सिनेमा को भी ग्लोबल प्लैटफॉर्म पर ले जाना चाहती हूं.जब मैं ‘मैरी कॉम’ की शूटिंग के लिए असम गई थी तब मैंने देखा कि भारत के उस हिस्से को हम अभी तक इग्नोर करते रहे हैं.इसलिए हम बंगाली, पंजाबी, भोजपुरी जैसी कई भाषाओं में फिल्में बना रहे हैं. हमारी हिंदी और इंग्लिश फिल्में बनाने की भी योजना है.
टैलेंटेड कलाकार मेरे पास आयें, मैं दूंगी मौका : प्रियंका चोपड़ा

LOS ANGELES, CA - MAY 09: Priyanka Chopra is seen at 'Jimmy Kimmel Live' on May 09, 2017 in Los Angeles, California. (Photo by RB/Bauer-Griffin/GC Images)