बॉलीवुड अभिनेता व बिहार के पटना साहिब क्षेत्र के भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा का कहना है कि यदि उन पर बायोपिक फिल्म बनायी जाती है तो वह बेहद रोचक और प्रेरक होगी. बॉलीवुड में इन दिनों बायोपिक फिल्मों का चलन है.शत्रुघ्न सिन्हा के जीवन पर बायोपिक बनने की खबरें चर्चा में हैं. उन्होंने कहा कि मेरी बायोपिक बनने के बारे में बातें हो रही हैं और कुछ लोग मेरी बायोपिक बनाना चाहते हैं, यदि किसी ने ऐसा किया तो यह बेहद प्रेरक और रोचक होगी, जिसमें काफी नाटकीय घटनाक्रम होंगे. यह पूछे जाने पर कि स्क्रीन पर उनका किरदार निभाने के लिए कौन सर्वश्रेष्ठ होगा, उन्होंने कहा कि रणबीर कपूर और रणवीर सिंह जैसे सभी नए प्रतिभाशाली कलाकार बेहद अच्छा काम कर रहे हैं.हमारे समय में गोविंदा और अनिल कपूर ने भी काफी अच्छा काम किया था और मुझे लगता है कि अब तक अमिताभ बच्चन सर्वश्रेष्ठ कलाकार हैं.
Leave a Comment