Bollywood Celeb Speaks

Sherlyn Chopra ने Raj Kundra व Shilpa Shetty के खिलाफ की पुलिस कंप्लेन, हैरेसमेंट व धोखाधड़ी का आरोप

पिछले दो साल से बाॅलीवुड के लिए कुछ अच्छा नहीं चल रहा है। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद यहां कुछ न कुछ हो ही रहा है। राज कुंद्रा (Raj Kundra) का केस हो या शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) की अरेस्टिंग, हर जगह इन्हीं खबरों की चर्चा है। अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) ने हाल ही पॉर्नोग्राफी केस में फंसे शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा पर इसी साल जुलाई में सेक्सुअल असॉल्ट का आरोप लगाया था। अब उन्होंने राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। शर्लिन चोपड़ा ने राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी के खिलाफ मेंटल और सेक्सुअल हैरेसमेंट और धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।

अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि राज कुंद्रा ने न सिर्फ उनका शोषण किया बल्कि अंडरवल्र्ड की धमकी तक दी। शर्लिन ने रोते हुए कहा कि अब वह डर-डरके नहीं जी सकतीं। वीडियो में शर्लिन राज कुंद्रा के लिए कह रही हैं, ‘लड़कियों से जिस्म की नुमाइश करवाकर आप उनकी पेमेंट क्लियर क्यों नहीं करते? आप उनको चूना क्यों लगाते हैं? आप उनको टोपी क्यों पहनाते हैं? क्या ये होता है एथिकल बिजनेस? आपको बिजनेसमैन बनना है, जाइए सीखिए, टाटा कैसे बिजनेस करते हैं। एथिक्स के साथ करते हैं। जो वादे करते हैं, वो निभाते हैं। आप क्या करते हैं? आप आर्टिस्ट के घर पर जाकर उनका यौन शोषण करते हैं। उनके घर पर जाकर उसे अंडरवर्ल्ड की धमकी देते हैं। बोलते हैं यौन शोषण का केस वापस ले वरना तेरी जिंदगी बर्बाद हो जाएगी।’

इसी साल जुलाई में शर्लिन चोपड़ा ने राज कुंद्रा पर शोषण का आरोप लगाते हुए दावा किया था कि राज कुंद्रा दो साल पहले 2019 में एक दिन अचानक उनके घर पहुंचे थे और उनके साथ यौन दुराचार किया। शर्लिन ने आरोप लगाया था कि राज कुंद्रा ने उन्हें जबरन किस किया था। शर्लिन के मुताबिक उन्होंने राज कुंद्रा को पीछे धक्का देने की खूब कोशिश की थी, लेकिन राज नहीं माने और वह डर गई थीं।

Sherlyn Chopra Birthday-FIlmynism

शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) ने कहा कि राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने उन्हें किसी रंजीत बिंद्रा का नंबर दिखाते हुए कहा था कि वह डी कंपनी का आदमी है और उनके साथ कुछ भी हो सकता है। वह बोलीं, ‘जो एक दो फिल्में तेरे हाथ में हैं वो भी छूट जाएगी। इस तरह आप बात करते हैं। मैं आज नहीं डरूंगी। दुर्गा मां का आशीर्वाद लेकर आई हूं मैं। मैं नहीं डरूंगी। ना आपसे, ना आपके पावर से। क्या-क्या कहा था आपने? आपको याद है? आपने बोला था कि आपके सिर पर किसी बिग बॉस का हाथ है और जब तक उस बिग बॉस का हाथ रहेगा, आपका कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता। ऐसी बातें कहीं आपने मुझसे। उन्होंने अपने सेलफोन पर मुझे रंजीत बिंद्रा का नाम दिखाया और कहा था कि ये डी कंपनी का आदमी है। कुछ भी हो सकता है आपके साथ।’

Exit mobile version