बॉलीवुड हो या टीवी, बिना गॉड फादर के यहां काम मिलना मुश्किल है़ मॉडलिंग के रास्ते टीवी व फिल्म में कैरियर बनाना कोई आसान काम नहीं है. पर, अपने इसी सपने को पूरा करने में लगी हैं कश्मीर की कली नेहा वर्मा. कॉलेज टाइम से ही मॉडलिंग कर रहीं नेहा वर्मा अब मायानगरी में अपने सपने संवारने आयी हैं. नेहा कहती हैं कि जम्मू से यहां तक आना बहुत टफ था मेरे लिए, फिर मुझे एक्टिंग के फील्ड में आना था और इसलिए मुंबई का सफर तय किया. नेहा को अभी कुछ अच्छे ऑफर भी मिले हैं और बहुत जल्द वे छोटे परदे पर दिखने वाली हैं. फिगर को लेकर नेहा कहती हैं कि लोग बोलते हैं कि मेरा फिगर बहुत अच्छा है, पहले तो यह सुनकर अजीब लगता था, पर अब लगता है कि एक्ट्रेस के लिए यह प्राउड करने वाली बात होती है कि उसके चाहने वाले उसके फिगर की तारीफ करें. अब तो मुझे दर्शकों के दिलों में बसना है और इसलिए मैं ऐसे ही ऑफर एक्सेप्ट कर रही हूं. अब मैं बस अपने रोल का इंतजार कर रही हूं.
मॉडलिंग के रास्ते फिल्मी पर्दे पर एंट्री मारने को तैयार मेडिकल स्टूडेंट नेहा
