श्रद्धा कपूर का कहना है कि सिल्वर स्क्रीन पर ‘हसीना पारकर’ का किरदार निभाना उनके लिये चुनौतीपूर्ण रहा. अपूर्व लाखिया के निर्देशन में बनी फिल्म ‘हसीना पारकर’ में श्रद्धा ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन का किरदार निभाया है. फिल्म का ट्रेलर लांच कर दिया गया है. श्रद्धा ने कहा कि मेरे लिए फिल्म ‘हसीना पारकर’ से जुड़े अनुभव को शब्दों में बयां करना मुश्किल है. यह मेरे लिए रोमांचक और चुनौतीपूर्ण किरदार रहा है. इस सच्ची कहानी के लिए एक मजबूत महिला का किरदार निभाना भावनात्मक रूप से चुनौतीपूर्ण अनुभव रहा है. श्रद्धा ने कहा पहले तो हसीना के चुनौतीपूर्ण किरदार को निभाने को लेकर वह थोड़ा डरी हुई थी, लेकिन उन्हें कहानी बेहद पसंद आई और उनका मानना है कि यदि इस भूमिका को निभाने को लेकर उनके निर्देशक को उन पर भरोसा है तो वह भी उन पर भरोसा करती हैं और वह यह किरदार अदा करने के लिए तैयार हो गईं. यह फिल्म 18 अगस्त को रिलीज होगी.
Leave a Comment